Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने बताई असली वजह, क्‍यों सलमान से नहीं ली टक्‍कर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 06:41 PM (IST)

    वो वक्‍त गुजर गया, जब शाहरुख और सलमान एक दूसरे के 'दुश्‍मन' हुआ करते थे। दौर फिर से दोस्‍ती का लौट आया है, इसका असर प्रोफेशनल लाइफ में भी देखने को मिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पिछले पूरे साल शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस इस बात से उत्साहित रहे कि अगले साल ईद के मौके पर उनकी दो बड़ी फिल्मों में टक्कर होगी। मगर यह साल आते ही अचानक शाहरुख की 'रईस' की रिलीज डेट बदल दी गई और ईद पर अकेले सलमान की 'सुल्तान' ही आएगी। इसके बाद इस फैसले को लेकर कहा जाने लगा कि बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से बचने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है, मगर अब लगता है कि इसके पीछे और भी वजह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित ने आमिर खान को लेकर खोला 'दिल' से जुड़ा यह राज

    अब खुद शाहरुख ने इस बारे में खुलकर बात की है। 'बॉलीवुड लाइफ' ने एक लीडिंग चैनल के हवाले से यह खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'रईस' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर शाहरुख ने कहा, 'जब हम शूट कर रहे थे, मुझको यार चोट लगी हुई थी। पूरी फिल्म में कुछ आठ-नौ महीने की देरी हो गई। फिर हमने एक्शन किया, मगर थोड़े हिस्से फिर भी रह गए। बाद में हमने कर लिया वो सब कुछ, मगर मुझे ऐसा लगा कि उस चोट की वजह से वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था। खैर अब खत्म हो चुकी है। वो जल्दबाजी में, भाग-दौड़ में हो रहा था तो हम सबने यह फैसला किया।'

    खुश हो जाइए, पुरानी अंगूरी भाभी की होने जा रही है वापसी

    शाहरुख ने यह भी जोर देते हुए कहा कि 'रईस' और 'सुल्तान' को एक ही दिन रिलीज करने का भी कोई मतलब नहीं था। उन्होंने कहा, 'फिर साथ में सुल्तान भी रिलीज हो रही थी, दो बड़ी फिल्में साथ रिलीज हो, वो भी सब दोस्त हैं। इसलिए हम सबने फैसला किया कि अगर तैयार हो हम थोड़ा आगे-पीछे हो जाते हैं। अब हम उचित डेट की तलाश कर रहे हैं..एक खाली डेट ही नहीं मिलती यार क्योंकि पहले घोषणा करनी पड़ती है जो आदत है नहीं मुझेे। जब तैयार हो तब घोषणा कर देते हैं सब। खैर, इंशाल्लाह अब खत्म करेंगे। 26 जनवरी अभी सोचा हुआ है। फिल्म खत्म हो चुकी है।' आपको बता दें कि सलमान की 'सुल्तान' आठ जुलाई को रिलीज होने को तैयार है।