रईस का Long Weekend पूरा, अब सौ करोड़ से बस इतनी दूर
जानकारी के मुताबिक रईस ने जनवरी में सबसे ज़्यादा वीकेंड कमाई की है। इससे पहले उसने किसी रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का सलमान खान का जय हो का रिकार्ड तोडा था।
मुंबई। शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर रईसी जारी है और फिल्म रईस ने कलेक्शन के मामले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांचवे दिन 17 करोड़ रूपये से ज़्यादा का बिजनस किया है।
इस महीने की 25 तारीख़ को रिलीज़ हुई राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस ने पांचवें दिन 17 करोड़ 80 लाख रूपये का बिजनस किया। फिल्म का कलेक्शन अब 93 करोड़ 24 लाख की फिगर तक पहुंच गया है और ट्रेड सर्किल को उम्मीद है कि नए हफ्ते की शुरुआत के साथ रईस 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी। वैसे रईस ने कलेक्शन के मामले में भले ही आमिर खान की ' दंगल ' और सलमान खान की ' सुल्तान ' को न पछाड़ा हो लेकिन फिल्म ने अपने नाम कुछ रिकॉर्ड जोड़ लिए हैं। जानकारी के मुताबिक रईस ने जनवरी में सबसे ज़्यादा वीकेंड कमाई की है। इससे पहले उसने किसी रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का सलमान खान का जय हो का रिकार्ड तोडा था।
रईस को मिल रहा रईस जैसा रिस्पॉन्स
एक शराब माफिया की कहानी पर बनी फिल्म रईस को काबिल के मुकाबले अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है। रईस वालों के लिए अब जश्न मनाने का मौक़ा है और इसी कारण ड्राय डे के मौके पर रईस की सक्सेस पार्टी भी रखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।