Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: जब हैरी Tell सेजल...लालीपॉप लागेलु

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 03:25 PM (IST)

    मामला पूर्वांचल की धरती का था तो गंगा किनारे गए इस डॉन वाले छोरे को भोजपुरी में गाने का भी मन कर गया।

    Video: जब हैरी Tell सेजल...लालीपॉप लागेलु

    मुंबई। शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म की रिलीज़ के पहले अब इतने तूफानी प्रमोशन पर निकल चुके हैं कि देश- विदेश या दिन - रात की भी परवाह किये बिना सिर्फ लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्तियाज़ अली की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा सोमवार को वाराणसी में थे। खूब प्रमोशन किया। बनारसी पान का रस लिया और बनारसिया मिज़ाज का भी। मामला पूर्वांचल की धरती का था तो गंगा किनारे गए इस डॉन वाले छोरे को भोजपुरी में गाने का भी मन कर गया। साथ में भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी थे और उनके लबों पर भोजपुरी का अति सुपरहिट गाना " लगावेलु जब लिपस्टिक...लालीपॉप लागेलु ". मनोज के साथ शाहरुख़ ने भी भोजपुरी में हाथ आजमाया। सामने खड़ी तोतापरी सूट में खिलखिला रही सेजल यानि अनुष्का शर्मा को देख देख कर गाने की एक एक लाइन बोलने लगे। अटक रहे थे पर हार नहीं मानी। किंग खान का ये भोजपुरी प्रेम देख कर सामने हजारों की संख्या में खड़े उनके दीवाने झूम उठे।

    यह भी पढ़ें: Don ने अनुष्का को खिलाया पान, देखिए खइके पान बनारस वाला

    शाहरुख़ ने इस फिल्म के लिए अपनी प्रमोशन स्टाइल को चेंज किया है। फिल्म में वो टूरिस्ट गाईड हैं इसलिए उन पर्यटन स्थलों का ज़्यादा भ्रमण कर रहे हैं जो ऐतिहासिक या धार्मिक महत्त्व के लिए फेमस हैं।