Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photos: बहुत दिनों बाद दिखीं शाह रुख़ की बेटी सुहाना ख़ान, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी आईं नज़र

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 07:02 AM (IST)

    जाह्नवी कपूर हो या सारा अली ख़ान या फिर शाह रुख़ ख़ान की लाडली बिटिया सुहाना। ये सब सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं..

    Photos: बहुत दिनों बाद दिखीं शाह रुख़ की बेटी सुहाना ख़ान, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी आईं नज़र

    मुंबई। शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान बहुत दिनों बाद नज़र आयी हैं। पिछले साल तो सुहाना लगातार ख़बरों में बनी रहीं थीं। बहरहाल, इस बीच सुहाना की रविवार की ही कुछ लेटेस्ट तस्वीरें आयी हैं। दूसरी तस्वीर में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेटेस्ट तस्वीर में सुहाना कार की अगली सीट पर बड़ी सीरियस मूड में बैठी हुई दिख रही हैं। सुहाना को मालुम है कि कैमरा उन्हीं पर है! बताते चले कि, सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाह रुख़ चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।

    ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर की पार्टी में सलमान ख़ान और जाह्नवी कपूर ने जमाया रंग, देखें तस्वीरें

    दूसरी तस्वीर में आप क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजली और बेटी सारा को देख सकते हैं। यह दोनों भी सुहाना के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में स्पॉट की गयीं। ये सभी वहां आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ें: करण जौहर की पार्टी में कुछ यूं पहुंची श्री देवी की ब्यूटीफुल स्टार डॉटर जाह्नवी कपूर, देखें

    बहरहाल, इनदिनों स्टार डॉटर्स का जलवा है। पिछले साल हमने देखा कि चाहे श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर हो या सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान हो या शाह रुख़ ख़ान की लाडली बिटिया सुहाना। ये सब सुर्ख़ियों में रहीं और इनकी तस्वीरें भी खूब वाइरल हुईं।