Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ने पकड़ी जिम की राह, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 31 Dec 2017 07:54 AM (IST)

    यह भी दिलचस्प है कि सुहाना से पहले सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा (केदारनाथ) और श्री देवी की बेटी जहान्वी (धड़क) भी फ़िल्मों में अपना सफ़र शुरू करने से पहले यूं ही..

    अब शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ने पकड़ी जिम की राह, देखें तस्वीरें

    मुंबई। साल 2017 तमाम बातों के अलावा बॉलीवुड के बेटियों के लिए भी याद किया जाएगा। दरअसल, इस साल तमाम स्टार डॉटर्स लगातार ख़बरों में छाई रहीं। सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा, श्री देवी की बेटी जाह्नवी, चंकी पांडे की डॉटर अनन्या पांडे से लेकर अजय देवगन की बेटी न्यासा तक!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, जो लेटेस्ट तस्वीरें हमारे सामने आई हैं, उनमें शाह रुख़ की स्टार डॉटर सुहाना ख़ान नज़र आ रही हैं। सुहाना जिम से निकलती कैमरे में क़ैद हुई हैं! शाह रुख़ की इस लाडली बेटी सुहाना का भी अपना स्टाइल और टशन है। सोशल मीडिया में भी वो अपनी तस्वीरें लगातार शेयर करने और पिछले दिनों नई दिल्ली में मॉम गौरी ख़ान के साथ एक इवेंट के बाद सुहाना लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं! इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं सुहाना अपने घर के पास एक जिम से निकलती स्पॉट की गईं।

    यह भी पढ़ें: सलमान की बहन अर्पिता ने दी पार्टी, कटरीना, यूलिया समेत पहुंचे ये सभी सितारे, देखें तस्वीरें

    सुहाना के बारे में बता दें कि वो धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और हाल ही में स्कूल के वार्षिक समारोह में भी अपने दोनों भाइयों और डैड के साथ नज़र आईं थीं। इस ऑउटफिट में जिम से निकलते हुए सुहाना काफी सहज नज़र आ रही हैं। 

    आपको बता दें कि इससे पहले सुहाना अभी क्रिसमस के एक दिन पहले भी जिम से बाहर निकलती स्पॉट हुई थीं, जो आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं! इन दोनों तस्वीरों से यह समझा जा सकता है कि सुहाना अब अपने फिटनेस को लेकर सजग हो गयी हैं! क्योंकि इससे पहले शायद ही जिम के आस-पास से उनकी कोई तस्वीर आई हो?

    यह भी पढ़ें: छुट्टी मनाने फैमिली संग निकले सैफ़ अली ख़ान, इमरान हाशमी और मनोज वाजपेयी, देखें तस्वीरें

    यह भी दिलचस्प है कि सुहाना से पहले सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा (केदारनाथ) और श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर (धड़क) भी फ़िल्मों में अपना सफ़र शुरू करने से पहले यूं ही जिम की राह पकड़ चुकी हैं! तो क्या यह मान लिया जाए कि सुहाना भी जल्द ही अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करेंगी?

    comedy show banner