शाह रुख़ ख़ान ने फैंस को दिया बर्थडे रिटर्न गिफ्ट, देखें उनकी अगली फ़िल्म से उनका दमदार लुक
शाह रुख़ के मुताबिक यह फ़िल्म 2018 में आएगी और फ़िल्म का शेड्यूल अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा।
मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाह रुख़ ख़ान ने अपना 52 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। दुनिया भर के फैंस ने उन्हें इस दिन की मुबारकबाद दी। हालांकि, कयास लगाये जा रहे थे कि शाह रुख़ ख़ान जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फ़िल्म को लेकर कोई खुलासा करेंगे। लेकिन, उन्होंने तीन दिन इंतज़ार कराने के बाद अपनी आने वाली फ़िल्म से अपना लुक शेयर कर तमाम फैंस को बर्थडे का रिटर्न गिफ्ट दे दिया है।
शाह रुख़ ख़ान धूमधाम से बर्थडे मनाने के बाद काम पर लौट आये हैं और उन्होंने आनंद एल राय की अपनी आने वाली फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर इस फ़िल्म का अपना पहला लुक शेयर किया है। इस लुक में शाह रुख़ काफी सोबर और रोमांटिक लग रहे हैं! फोटो ब्लैक एंड व्हाईट ज़रूर है पर उनका यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: किराये की वैनिटी-वैन इस्तेमाल करते हैं अमिताभ बच्चन, SRK और सलमान के पास है लग्ज़री वैन
Waiting for shot from @aanandlrai set. Pic courtesy @Harjeetaulakh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 5 November 2017
@Harjeetsphotography pic.twitter.com/2hPTKlcBPP
गौरतलब है कि आनंद एल राय की इस फ़िल्म में शाह रुख़ ख़ान बौने इंसान का किरदार निभाते नज़र आयेंगे। जिसमें उन्हें तकनीक के जरिये बौना दिखाया जाएगा। फ़िल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं!
यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान ने नहीं दिया बर्थडे का रिटर्न गिफ़्ट, अगली फिल्म के नाम पर ख़ामोशी
साथ ही इस फ़िल्म में कई स्टार्स के कैमियो की भी ख़बर है। शाह रुख़ के मुताबिक यह फ़िल्म 2018 में आएगी और फ़िल्म का शेड्यूल अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।