शाहरुख ने इस फैन की डेटिंग में की मदद, पढ़ें पूरी स्टोरी
रोमांस के मामले में शाहरुख खान से बेहतर कौन हो सकता है। उन्हें बॉलीवुड का 'किंग ऑफ रोमांस' भी कहा जाता है। इस वजह से वो यंगस्टर्स के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। इस मामले में उनके फैंस टिप्स भी मांगते हैं। कुछ समय पहले उनके एक फैन सार्थक खेर
मुंबई। रोमांस के मामले में शाहरुख खान से बेहतर कौन हो सकता है। उन्हें बॉलीवुड का 'किंग ऑफ रोमांस' भी कहा जाता है। इस वजह से वो यंगस्टर्स के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। इस मामले में उनके फैंस टिप्स भी मांगते हैं। कुछ समय पहले उनके एक फैन सार्थक खेर ने भी ट्वीट कर एक लड़की को प्रॉम डेट पर ले जाने के लिए उनकी मदद मांगी थी।
सोनम कपूर को सलमान खान पर है इतना भरोसा...!
इस पर शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'अगर मैं कहूंगा तो वो तुम्हारे साथ नहीं जाएगी...हाहाहा।' हालांकि सार्थक ने हिम्मत नहीं हारी। उसने शाहरुख खान और अपने बीच ट्वीट्स के जरिए हुई बातचीत का प्रिंट निकाला और इसे अपनी कार के पीछे चिपका दिया। इसके बाद उसने उस लड़की को कहा कि शाहरुख खान को गलत साबित करके दिखाए।
और फिर क्या, वो लड़की सार्थक के साथ प्रॉम डेट पर जाने को तैयार हो गई। यह घटना अप्रैल की है। सार्थक ने जून में ट्वीट कर शाहरुख खान को बताया कि उस लड़की ने हां कह दी है। इस पर 29 अगस्त को शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए कहा कि बहुत ही सम्मान, शिष्टता और प्यार के साथ उसके साथ व्यवहार करो। इस पर सार्थक ने शाहरुख खान को कहा, 'मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।' शाहरुख खान का दिल छू लेने वाला यह ट्वीट इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।