Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद अख्तर को बर्थ डे पर सरप्राइज देंगी शबाना!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jan 2015 03:26 PM (IST)

    लिरिसिस्ट जावेद अख्तर 17 जनवरी को 70 साल के हो जाएंगे और उनकी बर्थ डे पार्टी पूर तरह से प्राइवेट होगी। पार्टी फरहान अख्तर के लोनावला स्थित फार्महाउस पर होगी और इसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, 'बड़े और भव्य आयोजनों में विश्वास

    मुंबई। लिरिसिस्ट जावेद अख्तर 17 जनवरी को 70 साल के हो जाएंगे और उनकी बर्थ डे पार्टी पूर तरह से प्राइवेट होगी। पार्टी फरहान अख्तर के लोनावला स्थित फार्महाउस पर होगी और इसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्योते के बावजूद ओबामा से गणतंत्र दिवस पर नहीं मिलेंगे बिग बी!

    सूत्रों के मुताबिक, 'बड़े और भव्य आयोजनों में विश्वास न करने वाले फरहान ने अपनी बहन जोया के साथ मिलकर इस पूरे सेलिब्रेशन की तैयारी की है।'

    सूत्र ने ये भी बताया कि जावेद की पत्नी शबाना आजमी ने उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने की योजना बनाई हैं। उन्होंने अपने पति के लिए कुछ कविताएं लिखी हैं जो वो बर्थ डे पार्टी में पढ़ने वाली हैं।'

    जब वरुण ने आलिया को कर दिया नजरअंदाज

    शबाना ने कहा, 'हममें से कुछ लोग एक दिन पहले वेन्यू पहुंच जाएंगे और बाकी पूरा परिवार 17 जनवरी को पहुंचेगा। ये एक खूबसूरत जगह है और हम सभी वहां सेलिब्रेशन करेंगे।'

    मेनू के बारे में शबाना ने बताया, 'जावेद की पसंद के मुताबिक अवधी फूड होगा इसलिए बिरयानी से लेकर कबाब, पाया और हलीम मेनू का हिस्सा होंगे।'

    क्या इनसे रोमांस करने का सोच रही हैं प्रियंका चोपड़ा!