Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की ज़ायरा वसीम के भी हैं सीक्रेट्स

    महज़ चार दिनों में ज़ायरा के फॉलोवर्स की लिस्ट बढ़कर 2 लाख 10 हज़ार हो गई है। वैसे, इस सीक्रेट सुपरस्टार के भी छोटे-मोटे बहुत से सीक्रेट हैं, आइये जानते हैं।

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Tue, 24 Oct 2017 08:38 AM (IST)
    बर्थडे: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की ज़ायरा वसीम के भी हैं सीक्रेट्स

    मुंबई। महज़ 17 साल की उम्र में दो बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा होना, नेशनल अवार्ड जीतना और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के दिल को जीतना आसान नहीं रहा हो होगा। हम बात कर रहे हैं 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली ज़ायरा वसीम की जो आज याने 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ायरा जम्मू-कश्मीर में पली बढीं हैं और उन्होंने इसी साल अपनी दसवीं की परीक्षा पास की है। आपको बता दें कि ज़ायरा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम ज्वाइन किया है और महज़ चार दिनों में उनके फॉलोवर्स की लिस्ट बढ़कर 2 लाख 10 हज़ार हो गई है। वैसे, इस सीक्रेट सुपरस्टार के भी छोटे-मोटे बहुत से सीक्रेट हैं, आइये जानते हैं।

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर छा गयी 'सीक्रेट सुपरस्टार', तीन दिन में कमा लिए इतने करोड़

    ज़ायरा के माता-पिता ज़ायरा के बॉलीवुड करियर को लेकर पहले सपोर्टिव नहीं थे। ज़ायरा की आंटी और स्कूल प्रिंसीपल ने उनके पेरेंट्स को मनाया और ज़ायरा को अभिनय करने के लिए बढ़ावा दिया।

     

    ज़ायरा का 'दंगल' के किरदार गीता फ़ोगाट के लिए सिलेक्शन 19,000 लड़कियों में से हुआ था। यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका था। अपने किरदार के लिए ज़ायरा ने रियल लाइफ में भी कम दंगल नहीं किया। बॉडी रेसलिंग और स्विमिंग के साथ उन्होंने अपनी बॉडी को 'दंगल' के लिए बड़ी मेहनत से तैयार किया।

    आपको बता दें कि 'दंगल' फ़िल्म से उनको एक निराशा भी मिली और वो थी अपने लम्बे बालों को कटवाने की निराशा। बालों को कटवाने के बाद ज़ायरा बहुत समय तक उदास रहीं।

    ज़ायरा को रियल लाइफ में अपने 'सीक्रेट सुपरस्टार' के किरदार की तरह गिटार बजाने का बड़ा शौक है। इसके अलावा उन्हें टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ देखना भी बहुत पसंद है।

    ज़ायरा खुद मानती हैं कि वो लोगों से जल्दी से बात नहीं कर पाती और उनका नेचर ज़रा शर्मीला सा है। वैसे, ज़ायरा पेट लवर भी हैं। इन्हें बिल्लियां बहुत पसंद है और ये अपना समय पेट्स के साथ ही बिताना पसंद करती हैं।