Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गले में जूते लटकाए जब सलमान ख़ान ने किया सैल्यूट और पूछा-क्या तुम्हें यकीन है?

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 09:00 AM (IST)

    सलमान का यह अंदाज़ तमाम सिनेमा के दीवानों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है! ...और पढ़ें

    Hero Image
    गले में जूते लटकाए जब सलमान ख़ान ने किया सैल्यूट और पूछा-क्या तुम्हें यकीन है?

    मुंबई। बुधवार को सलमान ख़ान ने अपनी आने वाली फ़िल्म ट्यूबलाइट की पहली झलक दिखाई थी। जिसके बाद से ही उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं। लेकिन, जब गुरुवार को सुबह सुबह सलमान ने फ़िल्म का दूसरा पोस्टर शेयर किया तो एक बार फिर से सलमान ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पोस्टर में जहां एक तरफ सलमान पीठ की तरफ से दिख रहे थे और दुनिया उनके पलटने का इंतज़ार कर रही थी तो उन्होंने दूसरे पोस्टर में अपने फैन्स की सुन ली। सलमान न सिर्फ पलटे, बल्कि सैल्यूट करते भी नज़र आ रहे हैं। उनके गले में जूते लटके हुए हैं और उन्होंने एक सवाल भी लिख रखा है- क्या तुम्हें यकीन है? यह पोस्टर तमाम सिनेमा के दीवानों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है! यह पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने ट्यूबलाइट की टीम की तरफ से सबको जीवन में शान्ति, सम्मान, प्रेम और रौशनी की दुआ दी है। यहां देखिये सलमान की फ़िल्म ट्यूबलाइट का दूसरा पोस्टर-

    ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान की ट्यूबलाइट का पहला पोस्टर देखकर आप भी कहेंगे, पलट!

     

    Peace, Respect, Love and Light in your life from the Tubelight team .

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    ट्यूबलाइट को कबीर ख़ान ने डायरेक्ट किया है जो इस साल ईद पर रिलीज़ होगी। यह एक हिस्टोरिक-वॉर-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें सलमान के साथ चायनीज़ एक्ट्रेस ज़ू ज़ू भी नज़र आएंगी। मज़े की बात यह भी है कि इस फ़िल्म में शाह रुख़ ख़ान एक स्पेशल केमियो करने वाले है।