Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर फिर लौटेगा साराभाई वर्सेस साराभाई

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Nov 2014 02:26 PM (IST)

    पने समय का बेस्ट कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' एक बार फिर दर्शओं के बीच आने जा रहा है। शो के निर्देशक देवन भोजानी को उम्मीद है कि वह जल्द ही दर्श ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अपने समय का बेस्ट कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' एक बार फिर दर्शओं के बीच आने जा रहा है। शो के निर्देशक देवन भोजानी को उम्मीद है कि वह जल्द ही दर्शकों के लिए यह कॉमेडी शो वापस लेकर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शो गुजरात के एक उच्च परिवार साराभाई पर अधारित है। इस शो के मुख्य किरदारों में सतीश शाह, रतना पाठक, सुमीत राघवन, रुपाली गांगुली और राजेश कुमार जैसे बड़े कॉमेडी कलाकार हैं। 2006 में जब इस शो का आखिरी एपीसोड दिखाया गया, उसी दौरान दर्शकों की तरफ इसके दूसरे सीजन की मांग उठने लगी थी।

    देवन भोजानी, जो निर्देशक के अलावा इस टीवी शो के मुख्य किरदार भी हैं, दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके अनुसार, 'मैं उन दर्शकों का आभारी हूं जिन्होंने इस शो को बहुत ही प्यार दिया। यह जानकर मुझे बहुत ही खुशी होती है कि लोग इस शो के खत्म होने के आठ साल बाद भी इसे इंटरनेट पर देखते हैं।'

    देवन भोजानी के मुताबिक, 'हाल ही में हमने इस शो के दूसरे संस्करण को लेकर योजना बनाई है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह शो टीवी पर कब दिखाया जाएगा लेकिन मैं इस शो को लेकर काफी आशावादी हूं।'

    पढ़ेंः बीसीएल का खिताब जीतने के लिए पसीने बहा रहे हैं टीवी सितारे

    पढ़ेंः जल्द ही टीवी पर अभिनय करते दिखेेंगे राज बब्बर