संजय रील लाइफ के ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो: महेश भंट्ट
संजय सिर्फ रील लाइफ में ही एक्शन हीरो नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी संजय रियल हीरो ही हैं। जिस मजबूती और कठोर मन के साथ संजय ने इस मुश्किल घड़ी का सामना किया है। इसके बाद मेरे नजर में संजय की इज्जत पहले से भी ज्यादा हो गई है। ये बातें रील लाइफ में संजय के मेंटर और असली जिंदगी में उनके सबसे करीबी दोस्त फिल्म निर्माता महेश भंट्ट ने कही हैं।
नई दिल्ली। संजय दत्त सिर्फ रील लाइफ में ही एक्शन हीरो नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी संजय रियल हीरो ही हैं। जिस मजबूती और कठोर मन के साथ संजय ने इस मुश्किल घड़ी का सामना किया है। इसके बाद मेरे नजर में संजय की इज्जत पहले से भी ज्यादा हो गई है। ये बातें रील लाइफ में संजय के मेंटर और असली जिंदगी में उनके सबसे करीबी दोस्त फिल्म निर्माता महेश भंट्ट ने कही हैं।
पढ़ें: जेल में घुट रहा है संजय दत्त का दम
तस्वीरों में देखें: संजय पर कोर्ट-कचहरी का साया
जब से संजय दत्त की सरेंडर की खबर आई थी तब से लेकर उनके जेल जाने तक महेश भंट्ट हर पल उनके साथ थे। इस दौरान उन्होंने संजय के मजबूत मन को करीब से जाना। उन्होंने कहा कि जिस संजय को वो इतने दिनों से जानते थे और जिस संजय से वे जेल जाने से पहले रात में मिले दोनों बिल्कुल अलग इन्सान थे। इस मुश्किल घड़ी में भी संजय की आंखों में उम्मीद की वो किरण दिख रही थी जो उन्हें ताकत दे रही थी। उनका पूरा परिवार अपने प्यार और विश्वास के धागे से उन्हें बांधे हुए था। वैसे तो संजय मजबूत दिल के इन्सान है लेकिन इस घटना ने उन्हें हिलाकर रख दिया था। लेकिन फिर भी जाते जाते उन्होंने अपने परिवार को टूटने नहीं दिया। उन्होंने जाते-जाते सबको जादू की झप्पी दी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।