Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Back: भूमि के ट्रेलर में दिखे संजय दत्त के आसमानी तेवर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 10 Aug 2017 08:02 PM (IST)

    संजय दत्त की यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Baba Back: भूमि के ट्रेलर में दिखे संजय दत्त के आसमानी तेवर

    मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इसमें संजय एक पिता की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी के लिए लड़ता दिखाई दे रहा है। 

    फिल्म 'भूमि' के ट्रेलर की शुरूआत गणेश जी की आरती से होती है जिसे संजय दत्त गाते दिखाई देते हैं। इसके बीच संजय की बेटी के कुछ सीन दिखाए जाते हैं जिसमें वह कुछ लोगों से बचकर भाग रही है और नदी में छलांग लगा देती है। बैकड्रॉप आगरा का है जिसमें ताजमहल दिखाया गया है। संजय दत्त ने इस फिल्म में पिता का किरदार निभाया है वहीं, संजय की बेटी के किरदार में अदिति राव हैदरी नज़र आ रही हैं। अागे दिखाया है कि, संजय अपनी बेटी की शादी नीरज से करवाना चाहता है जिसके लिए बेटी की भी हां है। ट्रेलर में बताया गया है कि हैदरी फादर्स डॉटर है। वह पिता से पूछती है कि एक लड़की का मायका होता है, ससुराल भी होता है लेकिन घर कहां होता है? इस बीच कुछ लोग पिता और बेटी को अलग कर देते हैं और बेटी के साथ गलत करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को क्यों है दो अभिनेत्रियों की तलाश

    अपनी बेटी के साथ हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों से बदला लेने के लिए संजय निकल पड़ते हैं। खास बात यह कि, इस ट्रेलर में संजय बाबा के आसमानी तेवर साफ देखे जा सकते हैं। पर आखिर में ट्रेलर में सस्पेंस है चूंकि संजय खुद अपनी बेटी को कैरेक्टर लेस कहते हैं। अब इसके पीछे की कहानी तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी। आपको बता दें कि, इससे पहले ओमंग कुमार 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्में बना चुके हैं। संजय दत्त की यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।