Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय की भूमि पर सेंसर के इतने 'वार', मिला ये सर्टिफिकेट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 05:51 PM (IST)

    संजय दत्त और अदिति राव हैदरी स्टारर भूमि , एक पिता और बेटी की कहानी है। फिल्म में बेटी के साथ हादसा हो जाता है और संजय दत्त उसका बदला लेते हैं।

    Hero Image
    संजय की भूमि पर सेंसर के इतने 'वार', मिला ये सर्टिफिकेट

    मुंबई। पुणे की येरवडा जेल से सज़ा काट कर आने के करीब डेढ़ साल और बड़े परदे पर तीन साल बाद वापसी कर रहे संजय दत्त की भूमि पर सेंसर बोर्ड ने 13 बार फावड़ा (कट्स) चला दिया है।

    ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म भूमि को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने देखा और यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ के लिए पास कर दिया। बताया जाता है कि फिल्म में 13 जगह कट्स लगाने की संस्तुति की गई है और इसमें एक रेप का सीक्वेंस भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक सेंसर की इस बात से भूमि के निर्देशक इत्तेफ़ाक नहीं रखते थे और उन्होंने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि कहानी के दौरान इस सीक्वेंस का बड़ा महत्व है। इसके लिए उन्होंने हाल ही में आई श्रीदेवी की फिल्म मॉम का उदहारण भी दिया, जिसकी कहानी एक बेटी के रेप के बाद माँ के बदला लेने पर बेस्ड थी। मॉम के निर्माता ने तो सेक्सुअल वायलेशन के लिए सारे ग्राफ़िकल सुझाव भी हटा दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक सेंसर ने भूमि टीम के तर्क सही नहीं माने हैं और 13 कट्स लगाने के लिए कहा है।

    यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम तो काम भी दिलाता है फिल्मों में, यकीन न हो तो नीना गुप्ता से पूछिये

    संजय दत्त और अदिति राव हैदरी स्टारर भूमि , एक पिता और बेटी की कहानी है। फिल्म में बेटी के साथ हादसा हो जाता है और संजय दत्त उसका बदला लेते हैं। भूमि 22 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।