Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तो इसलिए सलमान को छोड़ संगीता ने अजहर से की थी शादी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2016 08:42 AM (IST)

    मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'अजहर' रिलीज हो गई। फिल्म में उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी की भूमिका नरगिस फाखरी अदा कर रही हैं। अजहर, संगीता की जिंदगी में आने वाले पहले शख्‍स नहीं थे।

    नई दिल्ली (सुचि सिन्हा)। संगीता बिजलानी अपने जमाने की मशहूर मॉडल के साथ एक बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी हैं। अपने अभिनय से ज्यादा संगीता अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं। वैसे तो वो गाहे-बगाहे अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ खबरों में आ ही जाती हैं, लेकिन आज हम उनकी चर्चा किसी खास मकसद से कर रहे हैं। दरअसल, उनके एक्स हस्बैंंड मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर फिल्म 'अजहर' रिलीज हो गई है। ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी संगीता को भला कौन दरकिरनार कर सकता है, जिन्होंने अजहरुद्दीन को एक जमाने में अपने प्यार में दीवाना कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अजहरुद्दीन की जिंदगी में संगीता ने दी दस्तक

    अजहरुद्दीन ने 90 के दशक में संगीता को पहली नजर में अपना दिल दे दिया था। उस वक्त अजहरुद्दीन शादी शुदा थे और दो बेटोंं के पिता भी थे। इन सब रिश्तों को ताल पर रख अजहरुद्दीन ने संगीता से अपने प्यार का इजहार किया। फिर क्या होना था, दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और साल 1996 में दोनोें ने शादी कर ली। संगीता के लिए जहां अजहरुद्दीन ने अपनी 9 साल पुरानी शादी तोड़कर अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया। तो वहीं इस तलाक के लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी। नौरीन से अलग होने के लिए अजहरुद्दीन ने उन्हें 1 करोड़ रुपए दिया था।

    क्यों टूट गया अजहरुद्दीन से 15 साल का रिश्ता

    संगीता ने भी अजहरुद्दीन से अपने प्यार को बहुत ही इमानदारी से निभाया। उन्हें इस बात की जानकारी पहले से थी कि अजहर शादी-शुदा हैंं और वो दो बच्चों के पिता भी हैं। इन सब के बावजूद उन्होंने इस शादी के लिए रजामंदी दे दी। खबर ये भी आई की शादी से पहले संगीता प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि इस बात की पुष्टि हो नहीं पाई। अजहर से निकाह के लिए संगीता इस्लाम कबूल कर आयशा बन गईं। दोनों की शादी शुदा जिंदगी 15 साल तक बेहद खुशनुमा चली, लेकिन इस बीच खबर आई की ज्वाला गुट्टा से नजदीकियों की वजह से अजहरुद्दीन संगीता से दूर हो गए हैं। बस फिर क्या था इस खबर के बाद ही संगीता और अजहर की अलगाव की भी खबर आ गई और 15 साल पुराना ये खूबसूरत रिश्ता टूट गया।

    सलमान के लिए भी धड़का संगीता का दिल

    अजहरुद्दीन से पहले संगीता का दिल सलमान के लिए भी धड़कता था। इनके प्यार के किस्से एक समय में बॉलीवुड में काफी सुर्खियों में थे। 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जब संगीता ने बॉलीवुड में कदम रखा तो सलमान के साथ उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। तभी से इनके लिंकअप की खबरें आनी शुरू हो गईं।

    सलमान से शादी करने की थी तैयारी

    जासिम खान की किताब 'बीइंग सलमान' में इस बात का दावा किया गया है कि 27 मई 1994 को सलमान और संगीता की शादी होने वाली थी। अगर ऐसा हो जाता तो संगीता उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि पत्नी होतीं। अफसोस कि ऐसा हो नहीं सका। जासिम के मुताबिक, संगीता ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी। शादी की तारीख आने के बाद संगीता को इस बात का एहसास हुआ की सलमान उनके पति बनने के लायक नहीं हैं।

    इस शख्स के साथ भी जुड़ा संगीता का नाम

    संगीता की जिंदगी में सलमान के आने की भी वजह रही हैं। संगीता ब्वॉयफ्रेंड बिन्जू अली से ब्रेकअप की वजह से काफी दुखी थीं। ऐसे में उस अकेलेपन को दूर करने के लिए सलमान ने उन्हें कंधा दिया। दोनों की मुलाकात प्यार में तबदील हो गई। लेकिन शादी तक पहुंचते-पहुंचते ये रिश्ता धराशाही हो गया। आज ये दोनों अच्छे दोस्त हैं और पारिवारिक फंक्शन और इवेंट में कभी कभार साथ नजर आ जाते हैं।

    पूर्व पति अजहरुद्दीन पर बनने वाली फिल्म को लेकर संगीता काफी डरी हुई हैं। उनके जहन में ये बात चल रही है कि उनकी निजी जिंदगी की कौन-कौन की बात फिल्मी पर्दे पर दिखाई जाएगी। हाल ही में खबरें ये आ रही थीं कि संगीता ने इस बात पर एेतराज भा जताया है कि उनकी पर्सनल जिंदगी की बातों वो फिल्मों में नहीं दिखाया जाए। खैर, संगीता इन दिनों अकेले ही अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। अजरुद्दीन से पास दोबारे से वापसी करने के लिए वो अपना मन बना रही हैं जिसके लिए खबरें हैं कि वो अजहरुद्दीन से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं।