Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना ख़ान की इस ज़िद से मुश्किल में पड़ गईं उनकी मॉम!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 07:41 PM (IST)

    सना की फ़िल्म 'वजह तुम हो' 2 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। सना बताती हैं कि फ़िल्म में उनके कपड़े और किसिंग सीन को लेकर बेकार का शोर है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सना ख़ान अपनी फ़िल्म 'वजह तुम हो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फ़िल्म में उनके हॉट और सेक्सी अवतार को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन, कम लोगों को ही यह जानकारी है कि सना दिल से अब भी बच्ची ही हैं। सना कई बार कुछ भी डिमांड करके अपनी मां को भी दुविधा में डाल देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना बताती हैं कि कुछ साल पहले की बात है,जब वे अपनी मम्मी के साथ किसी ज़ू में घूमने गयी थीं, वहां उन्होंने मन बना लिया था कि वह मोर पालेंगी। मोर के पंख देख कर वह काफी उत्साहित हो गयी थीं और उन्हें उस वक़्त तक यह जानकारी नहीं थी कि मोर को पाल नहीं सकते, क्योंकि वह राष्ट्रीय पक्षी हैं। सना कहती हैं कि मैं जिद्दी बच्ची हूं और मैंने तय कर लिया था कि मैं मोर को घर लेकर ही जाऊंगी। सना यह भी कहती हैं कि यह पहली बार नहीं था, जब मैंने ऐसी कोई ज़िद की थी। मुझे बचपन से जानवरों को पालने का शौक रहा है।

    शाह रूख़ ख़ान की वजह से क्यों रोईं माहिरा ख़ान की मां

    बचपन में वह मुर्गे के बच्चे जिसे हम चूजा कहते हैं, उन्हें साथ घर पर ले आती थीं और फिर जब वह बड़े हो जाते थे और अपनी चोंच सना को गड़ाते थे, तब उन्हें यह एहसास होता था कि उन्होंने मुर्गों को घर में पाल कर कितनी गलती की है। लेकिन, इसके बाद भी सना नहीं बदलीं। सना ने बताया कि वो कुछ साल पहले अपनी मां से हाथी के बच्चे को पालने की ज़िद कर बैठी थीं। उनकी मां ने समझाया कि वह ऐसा नहीं कर सकतीं तो इस पर सना ने कहा कि हम हाथी के बच्चे को पाल लेते हैं। बाद में बड़े होने पर छोड़ देंगे। सना अपनी मां से बंदर पालने की भी ज़िद करती आयी हैं। सना कहती हैं मेरी मां मेरी इन बातों से हमेशा परेशान रहती हैं कि ना जाने मैं घर में किस जानवर को लेकर आ धमकूं।

    कटरीना को चिढ़ाने के लिए चिकनी चमेली बने रणबीर कपूर

    सना ने बताया कि फिलहाल उनके पास 2 लव बर्ड्स हैं। एक का नाम उन्होंने इल्लू और दूसरे का नाम उन्होंने पीलू रखा है। सना की फ़िल्म 'वजह तुम हो' 2 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। सना बताती हैं कि फ़िल्म में उनके कपड़े और किसिंग सीन को लेकर बेकार का शोर है। जबकि चर्चा फ़िल्म की कहानी को लेकर होनी चाहिए, क्योंकि फ़िल्म में जिस तरह का थ्रिलर दिखाया जा रहा है दर्शकों ने हिंदी सिनेमा में वैसा थ्रिलर नहीं देखा होगा।