अगले साल के त्यौहार सलमान और शाहरुख के नाम पर बुक
बॉलीवुड के तीनों खान साल के बेहद खास मौकों पर अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि आमिर खान ने हाल ही में साफ कर दिया है कि 2015 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। लेकिन सलमान खान और शाहरुख खान ने 2015 के सारे त्योहार
मुंबई। बॉलीवुड के तीनों खान साल के बेहद खास मौकों पर अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि आमिर खान ने हाल ही में साफ कर दिया है कि 2015 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। लेकिन सलमान खान और शाहरुख खान ने 2015 के सारे त्यौहार अपने नाम पर बुक कर लिए हैं।
अगले साल जहां एक तरफ शाहरुख की फिल्म 'फैन' सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं दूसरी तरफ सलमान की 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'फैन' का निर्देशक मनीष शर्मा कर रहे हैं जबकि 'बजरंगी भाईजान' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। 'फैन' अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी और 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज होगी।
सलमान अक्सर अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। इस साल भी ईद पर उनकी फिल्म 'किक' रिलीज हुई थी, जिसने जबरदस्त कमाई की थी।
अगले साल की दिवाली भी सलमान के नाम पर बुक है। दिवाली पर सोनम कपूर के साथ उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।