सलमान अपने फैंस के साथ थियेटर में लॉन्च करेंगे 'जय हो' का ट्रेलर
जब बात हो सलमान की तो आम बात भी खास हो जाती है। इस बार तो बात अपने आप में ही खास है। सलमान अपनी आने वाली फिल्म जय हो का ट्रेलर अपने फैन्स के साथ एक सिंगल-स्क्रीन थियेटर में लॉन्च करेंगे।
मुंबई। जब बात हो सलमान की तो आम बात भी खास हो जाती है। इस बार तो बात अपने आप में ही खास है। सलमान अपनी आने वाली फिल्म जय हो का ट्रेलर अपने फैन्स के साथ एक सिंगल-स्क्रीन थियेटर में लॉन्च करेंगे।
सलमान और उनके डायरेक्टर भाई सोहेल खान ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का यह अनोखा तरीका सोचा है। ऐसा होता है तो जय हो बॉलीवुड की पहली मूवी होगी, जिसका ट्रेलर इस तरह से लॉन्च होगा।
आज फिल्म के एक प्रवक्ता ने बताया कि जय हो का ट्रेलर चंदन नाम के सिंगल स्क्रीन थियेटर में 5 दिसंबर को लॉन्च होगा। उसने कहा कि वैसे तो फिल्म के ट्रेलर मीडिया इवेंट में लॉन्च होते हैं पर सलमान चाहते थे कि इस बार उनके फैन्स इस मौके पर मौजूद हों।
पढ़ें : बिग बॉस बना मैरिज ब्यूरो
जय हो तेलुगु फिल्म स्टालिन की रीमेक है। सलमान के अलावा इसमें तब्बू, डेजी शाह और डैनी डेंजोंग्पा भी हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है सोहेल खान ने। फिल्म की रिलीज डेट 24 जनवरी रखी गई है। सलमान ने बीते शनिवार को बिग बॉस के दौरान भी जय हो के रिलीज डेट बताते हुए फिल्म की प्रमोशन की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।