Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने मीका के लॉकेट से जीता पेरिस हिल्‍टन का दिल

    By rohitEdited By:
    Updated: Wed, 10 Dec 2014 10:10 AM (IST)

    पुणे की वेंकटेश्वर हैचरी के मालिक बालाजी राव के जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान, सिंगर मीका सिंह और विदेश से आई अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने जमकर मस्ती क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। पुणे की वेंकटेश्वर हैचरी के मालिक बालाजी राव के जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान, सिंगर मीका सिंह और विदेश से आई अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने जमकर मस्ती की। मीका और सलमान ने पार्टी में पेरिस का बेहद ख्याल रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं सलमान ने मीका के गले का डायमंड नेकलेस उतारकर हॉलीवुड अभिनेत्री को पहना दिया। पेरिस ने मीका और सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, 'सलमान खान और मीका सिंह, डायमंड के खूबसूरत खंडा नेकलेस के लिए शुक्रिया। मुझे बहुत मजा आया। इस प्यारे तोहफे के लिए धन्यवाद। मैं इसे हमेशा संभाल कर रखूंगी। मुझे अपना नया तोहफा पसंद है। एक बार फिर से शुक्रिया। भारत बहुत उदार और प्यारा है।'

    पेरिस मुबंई में एक शो में बतौर डीजे शामिल होने आई हैं। हालांकि उन्होंने अपने इस शो के बारे में ज्यादा खुलासा तो नहीं किया लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आखिरकार मुंबई पहुंच गई। अब आखिरी मंजिल के लिए उड़ान भर रही हूं। ये मेरी जिंदगी के सबसे लंबे सफर के दिनों में से एक है।'

    पढ़ेंः जब रैंप पर टुकड़े-टुकड़े होकर गिरने लगी मॉडल की ड्रेस

    पढ़ेंः ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर माफी नहीं मांगेंगे चेतन भगत