Bahubali 2 के बॉक्स अॉफिस कलेक्शन पर बोले सलमान खान
इस बार भी सलमान अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' को लेकर पूरी तरह से वो आश्वस्त हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। 'बाहुबली 2' का तूफान अभी थमा नहीं है। फिल्म बॉक्स अॉफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसको लेकर बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने भी अपनी राय रखी।
जब 'बाहुबली 1' रिलीज़ हुई थी उसी समय सलमान की 'बजरंगी भाईजान' भी आई थी। उस समय दोनों फिल्मों की तुलना हुई थी और एक बार फिर एेसा हो रहा है। दरअसल, 'बाहुबली 2' का तूफान इस साल तो हमने देख ही लिया है। अब सलमान की 'ट्यूबलाइट' इसी साल ईद पर आएगी। तो दोनों फिल्मों की तुलना को लेकर पहले की ही तरह बातें होंगी ही। सलमान खान ने हालही में अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर मीडिया के सामने रिलीज़ किया। इस दौरान 'बाहुबली 2' को लेकर सलमान ने मजाकिया अंदाज़ में एक बात स्पष्ट रूप से कही कि 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' में चार साल का अंतर रहा है। उनकी फिल्म हर साल में एक बार आती है तो सब मिला कर चार साल में तो वह 'बाहुबली' की कुल कमाई कर ही लेती हैं।
यह भी पढ़ें: उजले कपड़े पहनने वाले रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम काला , पोस्टर जारी
उनकी बातों से यह बात साफ नज़र आया है कि सलमान ने अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस की कमाई के आधार पर कहीं से भी कम नहीं आंका है और न ही वह खुद को किसी और स्टार्स से कम आंक रहे हैं। इस बार भी अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' को लेकर पूरी तरह से वो आश्वस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।