हिट एंड रन केस की नए सिरे से सुनवाई चाहते हैं सलमान
अभिनेता सलमान खान चर्चित हिट एंड रन मामले की नए सिरे से सुनवाई चाहते हैं। उनके वकील ने सत्र न्यायालय से मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किए गए सुबूतों को हटाने की मांग भी उठाई है। अभियोजन पक्ष ने अभिनेता के इस कदम को मामले की सुनवाई लटकाने की
मुंबई। अभिनेता सलमान खान चर्चित हिट एंड रन मामले की नए सिरे से सुनवाई चाहते हैं। उनके वकील ने सत्र न्यायालय से मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किए गए सुबूतों को हटाने की मांग भी उठाई है। अभियोजन पक्ष ने अभिनेता के इस कदम को मामले की सुनवाई लटकाने की कोशिश करार दिया है। सत्र न्यायाधीश डीडब्लू देशपांडे ने सलमान की अर्जी पर 5 दिसंबर तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सलमान से डबल मेहनत कराएंगे भाई सोहेल खान
सलमान के वकील श्रीकांत शिवाड़े ने दलील दी कि मजिस्ट्रेट कोर्ट में उन्हें गवाहों से जिरह करने का अवसर नहीं दिया गया। अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि गवाहों के बयान के आधार पर ही मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुबूत पेश किए गए थे, इसलिए इसे सुनवाई से नहीं हटाया जा सकता।
सलमान बोले, गर्लफ्रेंड तो संभाली नहीं जाती, शादी क्या करूं
गौरतलब है कि गत 24 जुलाई को सत्र न्यायालय ने सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप तय किए थे, जिसके तहत अभिनेता को 10 साल तक की सजा हो सकती है। सलमान खान पर 28 सितंबर, 2002 को बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।