..जब शाहरुख की चोट से घबरा गए थे सलमान
लगता है शाहरुख खान और सलमान खान इन दिनों कुछ ज्यादा ही करीब आ रहे हैं, तभी तो पिछले दिनों एक अवॉर्ड कार्यक्रम में किंग खान ने जय हो के नारे लगाए थे और अब शाहरुख की घायल होने की खबर से सलमान घबरा गए।
मुंबई। लगता है शाहरुख खान और सलमान खान इन दिनों कुछ ज्यादा ही करीब आ रहे हैं, तभी तो पिछले दिनों एक अवॉर्ड कार्यक्रम में किंग खान ने जय हो के नारे लगाए थे और अब शाहरुख की घायल होने की खबर से सलमान घबरा गए।
पढ़ें : फिर गले मिले सलमान-शाहरुख, कहा जय हो
सलमान ने कहा कि वे खुश हैं कि शाहरुख को चोट लगने के बाद भी वे ठीक हैं। बेकार में लोग इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख पर कोई हमला नहीं हुआ और ना ही उनकी याददाश्त गई है। ऐसे में बढ़ा-चढ़ाकर किसी भी बात को रखना गलता है। पहले सलमान भी घबरा गए थे, लेकिन जब बाद में सुना कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है, तब जाकर उन्हें राहत मिली।
कल फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को दरवाजे से चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कल ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और फिलहाल वे ठीक हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।