Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अपने लुक्स और कमाई को लेकर कह दी ये बात कि आपको नहीं होगा यकीन

    फिल्म 'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ हो रही है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 14 Jun 2017 03:40 PM (IST)
    सलमान खान ने अपने लुक्स और कमाई को लेकर कह दी ये बात कि आपको नहीं होगा यकीन

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की इस बात पर आपको शायद ही यकीन हो। सलमान मानते हैं कि न तो वो अच्छे दिखते हैं और न ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं। यह बात सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' से जुड़े इंटरव्यू के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का नाम कभी विश्व के 10 खुबसूरत अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार था। पर सलमान खान की इस बारे में राय एकदम अलग है। सलमान खान के अनुसार न वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और न ही अच्छे दिखने वाले अभिनेता हैं। सलमान खान कहते हैं, ''यह बात गलत है कि मैं सबसे ज्यादा कमाने वाला अभिनेता हूं। कई कलाकार हैं जो मुझसे भी ज्यादा कमाते हैं और उनकी फिल्मों ने मेरी फिल्मों से ज्यादा बिजनेस किया है। गुड लुक्स पर मैंने कभी भी ध्यान नहीं दिया है। यह मेरे माता-पिता की देन है और जो फिल्में मैं कर रहा हूं उसकी जो इमेज है वह मुझ पर रिफ्लेक्ट कर रही है। मुझे लगता है मैं साधारण दिखता हूं। आप मुझसे ज्यादा अच्छे दिखते हैं।'' आपको बता दें कि, सलमान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' है जिसमें उनके भाई सोहेल खान भी हैं। इस फिल्म की कहानी भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्धा पर आधारित है। फिल्म में सलमान का किरदार एक सीधे-साधे इंसान का है जिसे खुद पर यकीन नहीं होता। 

    यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ही नहीं इन 5 फ़िल्मों ने भी किया है दर्शकों को जागरूक, देखें तस्वीरें

    गौरतलब है कि फोर्ब्स ने ज्यादा पैसा कमाने वालों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें सलमान खान का नाम भी है। सलमान खान और सोहेल खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।