Move to Jagran APP

100 करोड़ तक पहुंचने में Tubelight को लगे 6 दिन, सलमान ने दी हैं इससे भी सुस्त फ़िल्में

अब आप ये मत सोचने लगिए कि फ़िल्म का टाइटल अगर बल्ब होता तो 100 करोड़ क्लब तक पहुंचने में इसे कम दिन लगते। बॉक्स ऑफ़िस पर आजकल सलमान ख़ान का जो रुतबा है...

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 12:20 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jun 2017 08:35 AM (IST)
100 करोड़ तक पहुंचने में Tubelight को लगे 6 दिन, सलमान ने दी हैं इससे भी सुस्त फ़िल्में
100 करोड़ तक पहुंचने में Tubelight को लगे 6 दिन, सलमान ने दी हैं इससे भी सुस्त फ़िल्में

मुंबई। Tubelight 100 करोड़ क्लब में दाख़िल हो गयी है। बुधवार (28 जून) को फ़िल्म ने लगभग 10 करोड़ जमा किये और इसी के साथ ट्यूबलाइट का कलेक्शन 105.86 करोड़ हो गया। 100 करोड़ के पड़ाव को पार करने में ट्यूबलाइट ने 6 दिन लगाये।

loksabha election banner

अब आप ये मत सोचने लगिए कि फ़िल्म का टाइटल अगर बल्ब होता तो 100 करोड़ क्लब तक पहुंचने में इसे कम दिन लगते। जिस बात पर आपको ग़ौर करना है, वो ये कि बॉक्स ऑफ़िस पर आजकल सलमान ख़ान का जो रुतबा है, उसके मद्देनज़र 'ट्यूबलाइट' को 3 दिन में ही 100 करोड़ मिलने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें: संजय दत्त समेत इन एक्टर्स ने दिखायी पर्दे पर डैड बनने की हिम्मत

बहरहाल, होना तो बहुत कुछ चाहिए था, पर फिलहाल आपको बता दें कि 6 दिन में 100 करोड़ इकट्ठा करने वाली 'ट्यूबलाइट' सलमान की पहली फ़िल्म नहीं है। इससे सुस्त फ़िल्में भी सलमान ने दी हैं। एक नज़र उन आंकड़ों पर डालते हैं कि सलमान की कौन सी फ़िल्म कितने दिनों 100 करोड़ पर पहुंची?

यह भी पढ़ें: शाह रुख़ ख़ान की अगली फ़िल्म से शशि कपूर का होगा ये ख़ास कनेक्शन

 

अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्टेड सुल्तान 2016 की फ़िल्म 'सुल्तान' ने 3 दिन में 100 करोड़ क्लब (105.53 करोड़) में एंट्री ले ली थी। एक पहलवान के गिरने और उठने की इस कहानी में सलमान के एक्टिंग स्किल्स को एक्स्ट्रा मार्क्स मिले थे। अनुष्का शर्मा ने सलमान को पहलवानी के साथ एक्टिंग में भी बराबर की टक्कर दी थी।

यह भी पढ़ें: सलमान, ऐश्वर्या समेत इन स्टार्स को आया ऑस्कर मेंबर बनने का न्योता

 

2015 में सलमान ख़ान अपने फैंस पर मेहरबान हुए और 2 बार पर्दे पर आये। पहली बार 'बजरंगी भाईजान' बनकर और दूसरी दफ़ा प्रेम बनकर। कबीर ख़ान डायरेक्टेड 'बजरंगी भाईजान' को 100 करोड़ (102.60 करोड़) का सफ़र तय करने में महज़ 3 दिन लगे थे। सूरज बड़जात्या निर्देशित 'प्रेम रतन धन पायो' ने भी इस इज़्ज़तदार क्लब में दाख़िला लेने में 3 दिन (101.47 करोड़) लगाये थे।

यह भी पढ़ें: बाहुबली की देवसेना समेत इन 5 ब्यूटीज़ की वापसी का बॉलीवुड को है इंतज़ार

2014 में साजिद नाडियाडवाला ने 'किक' से डायरेक्टोरियल पारी शुरू की। सलमान का रॉबिनहुड टाइप का अंदाज़ फ़ैंस को पसंद आया, मगर 100 करोड़ तक पहुंचने में किक क 5 दिन लगे। इसी साल आयी सोहेल ख़ान डायरेक्टेड 'जय हो' को 100 करोड़ तक पहुंचने में 10 दिन लगे थे।

2012 में सलमान ख़ान को पहली बार स्पाई बनाकर कबीर ख़ान ने पर्दे पर उतारा। 'एक था टाइगर' में कटरीना कैफ़, सलमान से ब्रेकअप के बाद रीयूनाइट हुईं, फैंस ने प्यार बरसाया और टाइगर 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंच गया। अरबाज़ ख़ान डायरेक्टेड 'दबंग 2' को भी 100 करोड़ पार करने में 6 दिन लगे।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद जब साथ आये रियल लाइफ़ लवर्स, जग्गा जासूस में रणबीर-कटरीना

2011 में आयी 'बॉडीगार्ड' ने 100 करोड़ क्लब तक पहुंचने में 8 दिन लिये। 2010 की फ़िल्म 'दबंग' ने 10 दिन लिये, वहीं अनीस बज़्मी डायरेक्टेड 2011 की ही फ़िल्म 'रेडी' को 100 करोड़ तक पहुंचने में 12 दिन का टाइम लगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.