Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत माता की जय' के साथ सलीम खान भी ट्विटर से जुड़े, सलमान ने किया वेलकम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 02:49 PM (IST)

    सुपरस्टार सलमान खान के पिता और जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने भी ट्विटर ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने 'भारत माता की जय' के साथ आगाज किया है।

    नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान के पिता और जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने भी ट्विटर ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने 'भारत माता की जय' के साथ आगाज किया है। दरअसल, सलीम खान ने ट्विटर ज्वाइन करने के बाद तीन ट्वीट्स किए हैं, जो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान, अरबाज, सोहेल बने मामा, अर्पिता ने दिया बेटे को जन्म

    पहले ट्वीट में सलीम खान ने लिखा, ‘मोहन भागवत ने कहा कि हम ऐसा महान भारत बनाएंगे, जहां लोग खुद-ब-खुद भारत माता की जय बोले।' वहीं दूसरे ट्वीट में कहा, 'सलाम भागवत साहब ! बहुत सारे लोग गर्व के साथ यह कह रहे हैं कि वे बदले नहीं हैं। इसका मतलब यह हुआ कि वे विकास नहीं कर रहे हैं।' वहीं उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘बदलाव ही विकास है। भारत माता की जय- स्नेह, सलीम खान।‘

    लेट नाइट गर्लफ्रेंड के साथ मूवी डेट पर गए टाइगर श्रॉफ कैमरे में हुए कैद

    वहीं, पिता के ट्विटर से जुड़ने पर सलमान खान ने बहुत ही प्यारा संदेश पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया है। साथ सलीम खान के तीनों ट्वीट्स को रि-ट्वीट भी किया है।

    वहीं सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अनुष्का शर्मा भी हैं।

    comedy show banner