Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्थर के फूल' के लिए जब सलमान ख़ान ने लिया था रवीना टंडन का 'टेस्ट'

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 06:14 PM (IST)

    रवीना को फ़िल्म में काम करने को राजी करने के लिए सलीम ख़ान और जीपी सिप्पी ने उनके पिता को कई फोन किए थे।

    'पत्थर के फूल' के लिए जब सलमान ख़ान ने लिया था रवीना टंडन का 'टेस्ट'

    मुंबई। सलमान ख़ान के मिज़ाज को लेकर भले ही तरह-तरह की बातें की जाती रही हों, लेकिन उनकी को-एक्ट्रेसेज उनकी तारीफ़ करते नहीं थकतीं। रवीना टंडन ने सलमान के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था और उन्हें वो ऐसा दोस्त मानती हैं, जो ज़रूरत के वक़्त उनके साथ खड़े होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना ने 1991 की फ़िल्म पत्थर के फूल से बतौर लीड एक्टर करियर शुरू किया। उस दौर को याद करते हुए रवीना कहती हैं- ''सलमान और मैं छोटी-छोटी बातों पर खूब लड़ते थे। हम बबलगम के लिए भी लड़े हैं। मगर, ईमानदारी से कहूं तो सलमान दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं। अगर मुझे किसी ऐसे शख़्स का नाम लेना हो, जो मेरे साथ खड़ा रहा तो वो सलमान होंगे। ज़रूरत के समय जब सभी ने मुंह मोड़ लिया, उस दौर में सलमान ने अपना वादा निभाया।'' रवीना ने ये दिलचस्प बातें माई लाइफ़ माई स्टोरी शो में कहीं।

    इसे भी पढ़ें- इस चैनल पर रवीना नहीं करेंगी मातृ- द मदर का प्रमोशन

    रवीना ने खुलासा किया कि जब सलमान पत्थर के फूल के लिए लीडिंग लेडी ढूंढ रहे थे, तो रवीना के काम को जांचने के लिए उस सेट तक पहुंच गए थे, जहां वो एक विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं। रवीना को फ़िल्म में काम करने को राजी करने के लिए सलीम ख़ान और जीपी सिप्पी ने उनके पिता को कई फोन किए थे। रवीना की फ़िल्म मातृ- द मदर रिलीज़ होने वाली है, जिसमें वो एक सेक्सुअल हेरामेंट की शिकार महिला को रोल कर रही हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner