सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' के एक और गाने का फर्स्ट लुक किया जारी
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के एक और गाने 'भर दो झोली मेरी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। यह एक कव्वाली सॉन्ग है, जिसे अदनान सामी ने गाया है। वह इस सॉन्ग में नजर आएंगे। यह रहा इस सॉन्ग का फर्स्ट लुक।
मुंबई। सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के एक और गाने 'भर दो झोली मेरी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। यह एक कव्वाली सॉन्ग है, जिसे अदनान सामी ने गाया है। वह इस सॉन्ग में नजर आएंगे। यह रहा इस सॉन्ग का फर्स्ट लुक।
इसके साथ ही सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, 'भर दो झोली आ रहा है जल्द ही..अदनान सामी की आवाज में।' इससे पहले सलमान खान ने अपने फैंस के साथ मजाक करते हुए ट्वीट किया था कि उनका फेवरेट सॉन्ग जल्द ही आ रहा है और उनसे पूछा था कि बताओ इसका सिंगर कौन है। इस फिल्म के आधाकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस सॉन्ग से जुड़ी यह तस्वीर पोस्ट की गई है।
सलमान खान के इस फिल्म के दो सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इनमें 'सेल्फी ले ले रे' और 'तू चाहिए' शामिल हैं। ये दोनों ही सॉन्ग उनके फैंस की जुबां पर चढ़ चुके हैं। उनकी यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। इसमें करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।