थिएटर्स में एक साथ शाहरुख-सलमान, 'फैन' के साथ दिखेगा 'सुल्तान' का टीजर
15 अप्रैल को थिएटर्स में दर्शकों को डबल ट्रीट मिलने वाली है। इसी तारीख को शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' रिलीज होने वाली है। साथ ही सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का टीजर भी आप देख सकेंगे।
नई दिल्ली। 15 अप्रैल को थिएटर्स में दर्शकों को डबल ट्रीट मिलने वाली है। इसी तारीख को शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' रिलीज होने वाली है। साथ ही सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का टीजर भी आप देख सकेंगे। जी हां, खबर है कि 'सुल्तान' का टीजर 14 अप्रैल को रिलीज हो रहा है और अगले दिन यानी 15 अप्रैल को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' के साथ यह थिएटर्स में भी देखने को मिलेगा।
'जय गंगाजल' के बाद यह होगी प्रियंका चोपड़ा की अगली बॉलीवुड फिल्म
दरअसल, 'फैन' और 'सुल्तान' दोनों ही फिल्में यश राज बैनर की हैं तो इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है। वहीं एक समय में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे शाहरुख और सलमान के बीच भी फिर से दोस्ती हो गई है और दोनों एक दूसरे की फिल्मों का प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिलहाल सलमान इन दिनों 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं शाहरुख 'फैन' के प्रमोशन में जुट गए हैं।
सलमान खान के आते ही वेडिंग पार्टी से निकल लिए रणबीर कपूर!
वैसे शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म 'रईस' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जो इस साल ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'सुल्तान' से टकराने वाली है। इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा अहम किरदार में हैं और कुश्ती के खेल पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। हालांकि अभी तक 'सुल्तान के कुछ लुक ही बैनर ने जारी किए हैं। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भी कुश्ती पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।