Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरा बॉलीवुड का ये सुपरस्‍टार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 15 Sep 2014 12:59 PM (IST)

    एक्टर सलमान खान ने प्रधानमंत्री और उनकी योजनाओं पर पूरा भरोसा जताया है और कहा है कि उन्हें थोड़ा और वक्त दिया जाना चाहिए।

    मुंबई। सलमान खान उन चंद बॉलीवुड सितारों में थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया था। अब जब सरकार के सौ दिन पूरे होने पर मोदी को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा रहा है तो सलमान उनके पक्ष में बोल पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी खुद को साबित करने के लिए थोड़ा वक्त और पाने के हकदार हैं।
    सलमन ने कहा 'अभी तो सिर्फ 100 दिन हुए हैं। उन्हें थोड़ा और वक्‍त दीजिए क्योंकि हर कोई इसका हकदार होता है। वे अपनी टीम के साथ दिन-रात काम कर रहे हैं। जबकि लोग तो यहां कोई जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहते। जो भी उनकी आलोचना कर रहे हैं उन्हें मैं चैलेंज करता हूं कि पहले अपनी हाउसिंग सोसायटी का चेयरपर्सन तो बनकर दिखाइए, देश चलाना तो दूर की बात है। आप खुद ही जान जाएंगे कि किसी को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।'
    सलमान ने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी को फैसले लेने की पूरी आजादी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा 'हमने उन्हें जब प्रधानमंत्री चुना है तो हमें उन्हें वो इज्जत भी देना होगी। यह सुनकर वाकई अच्छा लगा कि उन्होंने पाकिस्तान को मदद ऑफर की।'
    'दबंग' एक्टर को उनका ड्रम बजाना भी पसंद आया। उन्होंने माना 'मैंने उन्हें ड्रम बजाते हुए देखा है। उन्हें अच्छे से उसे बजाया, वो वाकई काफी कूल हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: इस हीरोइन पर आया सलमान का दिल

    पढ़ें: क्‍लीवेज वाली खबर से नाराज दीपिका पादुकोण को मिला अरविंद केजरीवाल का समर्थन