Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झूमकर नाचे सलमान ख़ान, आख़िर किस बात की है ख़ुशी, देखें तस्वीरें

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 11:32 AM (IST)

    सलमान भीड़ के बीच दोनों हाथ ऊपर करके आंखें मूंदे हुए झूमते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लगता है कि वो बेहद ख़ुश है और ज़िंदगी का जश्न मना रहा है।

    मुंबई। सलमान ख़ान इन दिनों हैप्पी मूड में हैं। इतने ख़ुश हैं कि लोगों के साथ जमकर थिरक रहे हैं, और ख़ुशिया मना रहे हैं। आप सोचेंगे कि सलमान की लाइफ़ में ऐसा क्या हुआ है, जिसकी वो ख़ुशियां मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका जवाब है ट्यूबलाइट। दरअसल, सलमान ने हाल में ही अपनी आने वाली फ़िल्म ट्यूबलाइट का एक गाना शूट किया है, जिसका नाम है हैप्पी सांग। फ़िल्म के डायरेक्टर कबीर ख़ान ने इस गाने की झलक सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें सलमान भीड़ के बीच दोनों हाथ ऊपर करके आंखें मूंदे हुए झूमते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लगता है कि ये गाना किसी ऐसी सिचुएशन में आएगा, जिसमें सलमान का किरदार बेहद ख़ुश है और ज़िंदगी का जश्न मना रहा है।

    इसे भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया की कंपनी के सीईओ ने की आत्महत्या, वजह का खुलासा नहीं

    ट्यूबलाइट अगले साल ईद पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड है। इस फ़िल्म में सलमान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल ख़ान स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। सलमान के अपोज़िट चाइनीज़ एक्ट्रेस झू-झू फ़ीमेल लीड रोल में हैं।

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ ने राज ठाकरे से की मुलाक़ात, माहिरा को प्रमोशन से दूर रखने का वादा

    Shooting a happy song 😊#tubelight #Eid2017 #behindthescenes #salmankhan

    A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on