Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सल्लू मियां अब फिल्मों का करेंगे प्रोडक्शन!

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2013 11:49 AM (IST)

    एक्टिंग के बाद अब सलमान खान निर्देशक बनने की तैयारी कर रहे हैं। सलमान अपने चेरिटेबल संस्थान के कामकाज को एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं। पिछले 25 साल ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। एक्टिंग के बाद अब सलमान खान निर्देशक बनने की तैयारी कर रहे हैं। सलमान अपने चेरिटेबल संस्थान के कामकाज को एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं। पिछले 25 साल से सल्लू भाई बॉलीवुड में अभिनय कर रहे हैं लेकिन अब वह अपने भाईयों की तरह निर्देशन में भी हाथ आजमाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि सलमान अपने बैनर के तहत पांच फिल्में निर्देशित करेंगे। उनका एनजीओ 'बिंग ह्यूमन' पहले से ही कपड़ों, घड़ियों और अन्य चीजों की बिक्री कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि सलमान ने कई लोगों को बॉलीवुड में काम करने का मौका दिया। चाहे कैटरीना कैफ हो या संजय लीला भंसाली। यहां तक कि उनके भाई सोहेल और अरबाज भी अब फिल्मों को बनाने में लगे हैं। उनका एनजीओ काफी बड़ा हो चुका है और भाई को लगता है कि इससे आगे बढ़ाने का वक्त आ चुका है।

    सलमान के दोस्तों का कहना है कि वह फिल्मों को बनाने के लिए कई निर्देशकों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। जिसमें से एक सुरज पंचोली और अथिया शेट्टी के साथ हीरो का रीमेक है। अन्य दो फिल्मों में महेश मांजरेकर और विनय वर्मानी की फिल्में भी शामिल हैं। गौरतलब है कि सलमान खान ने अपने एनजीओ के तहत चिल्लर पार्टी बनायी थी, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि सलमान अब भी पांच फिल्मों का चयन कर रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर