Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: सलमान खान ने बता ही दिया अपनी Autobiography का सच

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 07:04 AM (IST)

    इस मौके पर सलमान खान ने आशा पारेख की तारीफ भी की और कहा "मेरा मानना है कि ये सिद्धांतों की बुक होगी। इसमें जीवन की ऊंचाई होगी और मज़ा भी होगा।"

    Exclusive: सलमान खान ने बता ही दिया अपनी Autobiography का सच

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान ने मान लिया है कि खुद के बारे में किताब लिखने का काम उनसे कभी नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ बहादुर लोगों का काम है।

    सलमान, सोमवार को आशा पारेख की लाइफ पर लिखी गई किताब के लॉन्च के मौके पर आये थे। सलमान ने कहा " आत्मकथा लिखना बहुत बहादुरी का काम है। मुझसे तो लाइफ में कभी ना हों। मुझे लगता है धरमजी को यह समझ में आ गया होगा।" इसके बाद वहा मौजूद लोगों की हंसी छूट गई। इसका कारण लोग ये सोच रहे थे कि सलमान खान और धर्मेन्द्र के जीवन में कई सारे अफेयर की चर्चा रही है तो ऐसी में वो किस्से भी किताब में आ जायेंगे। इस मौके पर सलमान खान ने आशा पारेख की तारीफ भी की और कहा "जब हम छोटे थे तब से आशा जी को जानते है। वो हमें बहुत अच्छी लगती है। इस जनरेशन ने बहुत सफाई से जीवन जिया है। वो प्रोफेशनली हो या पर्सनली। मेरा मानना है कि ये द्धांतों की बुक होगी। इसमें जीवन की ऊंचाई होगी और मज़ा भी होगा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:द हिट गर्ल को सलमान ख़ान ने किया लॉन्च

     

    सलमान खान के अलावा इस पुस्तक के विमोचन पर धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, हेलन, वहीदा रहमान जैसे कलाकार मौजूद थे।