हिट एंड रन केस : फैसले पर सलमान ने भी तोड़ी चुप्पी
हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सलमान खान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें कोर्ट का फैसला स्वीकार है। साथ ही सलमान खान ने सपोर्ट और प्रार्थना करने के लिए अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया है।
नई दिल्ली। हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सलमान खान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें कोर्ट का फैसला स्वीकार है। साथ ही सलमान खान ने सपोर्ट और प्रेयर के लिए अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया है। ये रहा उनका पूरा ट्वीट।
I accept the decision of the judiciary with humility. I thank my family, friends & fans for their support & prayers .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 10, 2015
आपको बता दें कि 2002 के इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। हाईकोर्ट के मुताबिक, पुलिस उन पर लगे आरोपों को साबित करने में नाकाम रही। इसलिए सलमान खान को बाइज्जत बरी कर दिया गया। यह फैसला वाकई में सलमान खान और उनके परिवार के लिए बड़ी राहत राहत भरा है। कोर्टरूम में जज द्वारा फैसला सुनाए जाने पर सलमान खान भावुक भी हो गए और उनकें आंखों से आंसू तक छलक पड़े। उनके परिवार के सदस्य भी राहत महसूस करते नजर आए। वहीं इस फैसले से उनके प्रशंसकों में भी काफी खुशी की लहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।