बिग बॉस फिनाले का सलमान ख़ान करेंगे बायकॉट, जानिये सच
स्वामी के मिसबिहेव से तो सलमान इतने नाराज थे कि बिना बात किए ही स्वामी को बाउंसर्स के हाथों बाहर निकलवा दिया था..
मुंबई। बिग बॉस का सीज़न 10 जैसे-जैसे अपने आखिरी चरण में पहुंच रहा है, शो से जुड़े हंगामे बढ़ते ही जा रहे हैं। पहले यह ख़बर आई कि स्वामी ओम फिनाले का हिस्सा होंगे, फिर ख़बर आई कि स्वामी ओम को फिनाले के लिए बुलाया ही नहीं गया है। अब यह ख़बर चल रही है कि सलमान ख़ान ने शो मेकर्स को खुली चेतावनी दे दी थी कि अगर स्वामी ओम शो में आये तब वो फिनाले में शो को होस्ट नहीं करेंगे।
स्वामी ओम जब से बिग बॉस के घर से बाहर आये हैं, उन्होंने बिग बॉस और सलमान ख़ान को लेकर बहुत ही ओछी बयानबाजी की है। अपने आप को सही साबित करने के लिए स्वामी ओम ने किसी को भी नहीं बख्शा। सब पर लगातार आरोप लगाते रहे। अलग-अलग मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को आईएसआई तक का एजेंट बताया, उन्हें एड्स होने की बात भी कही वगैरह, वगैरह। ऐसे में अंदेशा लगाया गया कि इस वजह से भी सलमान उनसे नाराज़ हो सकते हैं! दो दिनों से यह ख़बर भी वाइरल हो रही थी कि अपने तमाम उत्पातों के बावजूद स्वामी ओम बिग बॉस फिनाले का हिस्सा होंगे। इस पर सलमान की प्रतिक्रिया का इंतज़ार सब कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: टीवी लाइव शो के दौरान जब 'बिग बॉस' वाले स्वामी ओम पिट गए!
बता दें, सीजन-10 में दो कंटेस्टेंट को बदसलूकी के चलते घर से बाहर निकाला गया था। जिसमें पहली प्रियंका जग्गा थीं। जिन्हें सलमान ने यह कहते हुए कि उनके रहते वो कभी अब 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बन सकेंगी और ना ही इस चैनल पर आ सकेंगी ऑन कैमरा बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं स्वामी के मिसबिहेव से तो सलमान इतने नाराज थे कि बिना बात किए ही स्वामी को बाउंसर्स के हाथों बाहर निकलवा दिया था।
इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान को एड्स है, इसलिए नहीं कर रहे शादी: स्वामी ओम
बहरहाल, सलमान ख़ान के शो छोड़ने की धमकी के बारे में हमने शो के पीआर से भी बात करने की कोशिश की पर उन्होंने इस तरह की किसी भी बात को निराधार बताया। बिग बॉस 10 फिनाले 28 जनवरी को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।