पता है सलमान कौन सी फिल्म देखने को हैं बेकरार?
सलमान खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आएंगे। मगर इस वक्त वो एक फिल्म देखने को बेकरार हैं और उन्होंने अपनी यह बेकरारी ट्वीट कर जाहिर की है। जी हां, दरअसल, सलमान खान जो फिल्म देखना चाहते हैं, वो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर
नई दिल्ली। सलमान खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आएंगे। मगर इस वक्त वो एक फिल्म देखने को बेकरार हैं और उन्होंने अपनी यह बेकरारी ट्वीट कर जाहिर की है। जी हां, दरअसल, सलमान खान जो फिल्म देखना चाहते हैं, वो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की, जिसमें उनके अपोजिट एमी जैक्शन नजर आ रही हैं।
एक्स-बॉयफ्रेंड की वजह से ऐश्वर्या नहीं बन पाईं बाजीराव की मस्तानी!
इस फिल्म की रिलीज के साथ ही सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र दो दिन में ही 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। प्रभु देवा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रोमोज में अक्षय और एमी दोनों ही सलमान को काफी पसंद आए हैं और इसलिए वो यह फिल्म देखना चाहते हैं। ये रहा उनका ट्वीट।
इस बीच, आपको यह भी बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर भी रिलीज होने के साथ हिट हो गया है। इसे 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसमें सलमान खान के अपोजिट सोनम कपूर नजर आएंगी। नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, अरमान कोहली जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।