Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान को ये क्‍या कह गए असद्दुदीन ओवैसी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 07 Apr 2015 02:45 AM (IST)

    हिट एंड रन मामले में जब से सलमान खान के ड्राइवर ने कोर्ट में यह गवाही दी है कि हादसे के वक्‍त वो गाड़ी चला रहा था, तब से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक सभाओं में ये गवाही चर्चा का विषय बना गया है।

    मुंबई। हिट एंड रन मामले में जब से सलमान खान के ड्राइवर ने कोर्ट में यह गवाही दी है कि हादसे के वक्त वो गाड़ी चला रहा था, तब से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक सभाओं में ये गवाही चर्चा का विषय बना गया है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने भी सलमान खान पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है। ओवैसी ने इस दौरान सलमान खान को 'बेवड़ा' तक कह डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण ने इस हीरो के साथ बिताई पूरी रात...!

    औवेसी बांद्रा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उमीदवार के चुनाव प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'किसी शख्स ने शराब पीकर फ़ुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमे एक मासूम की जान चली गई और अब उन्हें ये महसूस हुआ की गाड़ी वह नहीं चला रहे थे और उन्होंने एक गरीब (उनका ड्राईवर) बेचारे को फंसा दिया।

    सोनाक्षी ने जब पिता शत्रुघ्न सिन्हा को चलना सिखाया!

    बता दें कि ओवैसी ने ये बात महाराष्ट्र में गोमांस बैन के दौरान कही कि अगर गोमांस बैन किया तो शराब बंद क्यों नही की, अगर शराब बंद करते तो कई रोड एक्सिडेंट नही होते, कई घर बर्बाद होने से बच जाते।' इन दिनों गोमांस पर राजनीति गरमाई हुई है, रविवार को मारकंडे काटजू के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने गोमांस की तरफदारी की।

    जब अभिषेक को पहनने पड़े अमिताभ बच्चन के जूते!

    इधर सोशल मीडिया पर भी सलमान खान की खूब खिंचाई हो रही है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो गया है जिसमें लिखा है, '13 साल लग गए माननीय न्यायालय को ये जानने के लिए कि कार सलमान नहीं उसका ड्राइवर चला रहा था। धन्य हैं प्रभु, वो तो अच्छा है पैसे में इतनी ताकत नहीं है वर्ना काला हिरन खुद जज के सामने आकर कहता- मैंने तो आत्महत्या की थी।'