Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के स्टाफ में चल रहा छंटनी का काम, कमिटमेंट तोड़ने वाले को कहा बाय-बाय

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 08:42 AM (IST)

    आज भी शेरा सलमान के सबसे अजीज बॉडीगार्ड में शामिल हैं और उन्होंने शेरा के करियर को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।

    सलमान के स्टाफ में चल रहा छंटनी का काम, कमिटमेंट तोड़ने वाले को कहा बाय-बाय

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान जिस तरह खुद अपनी फिल्मों की तरह रियल लाइफ में भी कमिटमेंट को ही तवज्जो देते हैं। खासतौर से अपने परिवार को लेकर वह बहुत कमिटेड हैं और अपने स्टाफस को वह अपनी एक्सटेंडेड फैमिली ही मानते हैं। ऐसे में सलमान का उन्हें लेकर साफ फंडा है कि उनके स्टाफ भी कमिटमेंट के साथ काम करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान को उनके पिता सलीम ख़ान ने आगाह किया है कि वह हर किसी स्टाफ पर भरोसा न करें और नए स्टाफ की हायरिंग भी सोच समझ कर ही करें, क्योंकि ख़बर है कि सलमान के बॉडीगार्ड स्टाफस में कुछ बॉडीगार्ड ने सलमान की कुछ ऐसी जानकारी मीडिया में शेयर की है, जो कि सलमान नहीं चाहते थे कि बाहर जाये। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से उनके स्टाफ में से कोई लगातार ख़बरें लीक कर रहा था। जब यह बात सलमान के कानों तक पहुंचीं तो उन्होंने तुरंत निर्णय लिया कि वह अब ऐसे स्टाफ को साथ रखेंगे ही नहीं। ख़बर मिली है कि उन्होंने लगभग 2 लोगों को स्टाफ से हटाया है। जाहिर है, सलमान ऐसा कर अपने बाकी स्टाफ को यही लेसन देना चाहते होंगे कि आगे से कोई भी स्टाफ ऐसी जुर्रत न करें।

    ये भी पढ़ें: हनुमान की डबिंग के दौरान इस गाने का नया वर्जन बनाया सलमान ने

    यह तो सभी जानते हैं कि सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा पर कितना भरोसा करते हैं। आज भी शेरा सलमान के सबसे अजीज बॉडीगार्ड में शामिल हैं और उन्होंने शेरा के करियर को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। फ़िल्म बॉडीगार्ड में भी शेरा का अपीयरेंस दिखा था। बताते चलें कि हाल ही में सलमान ने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट कंपनी में भी तबादला किया है।