Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूबलाइट की शूटिंग में सलमान खान ने फिर दिखाया ये हुनर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 01:22 PM (IST)

    कबीर खान की इंडो-चाइना वार के बैकड्रॉप में बनी फिल्म ट्यूबलाइट इस ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ हो रहे है जिसमें उनके साथ सोहेल खान , चीन अभिनेत्री झ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्यूबलाइट की शूटिंग में सलमान खान ने फिर दिखाया ये हुनर

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान अक्सर मौका देख कर अपने अंदर के अलग अलग तरह के हुनर बाहर लाते हैं। गाना गाने के अलावा वो पेटिंग बनाने का भी शौक रखते हैं और इसका सबूत उन्होंने फिल्म ट्यूबलाइट के सेट पर भी दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता सलमान खान ने फिल्म 'ट्यूबलाइट' के सेट पर मात्र एक्टिंग नहीं की है। इस बजरंगी ने फिल्म के सेट पर अभिनय के साथ साथ सेट पर एक्टिंग के ब्रेक के बीच में एक पेंटिंग बना डाली। ये पेंटिंग जीज़स क्राईस्ट की है। वैसे तो सलमान खान ने इससे पहले भी जीज़स की पेंटिग बनाई है लेकिन खाली समय में घर पर। सलमान खान इन दिनों कई तरह के काम में बिज़ी हैं। एक तरफ उन्हें फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन करना है तो दूसरी तरफ टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग। और वैसे भी आजकल हनुमान के रूप में उनकी आवाज़ काफी गूंज रही है। एनीमेशन फिल्म हनुमान दा दमदार में सलमान ने हनुमान जी के किरदार को डब किया है।

    यह भी पढ़ें: Damdaar Video: हनुमान बन कर बोले सलमान... मुझ पर एक एहसान करना... 

     

    बता दें कि कबीर खान की इंडो-चाइना वार के बैकड्रॉप में बनी फिल्म ट्यूबलाइट इस ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ हो रहे है जिसमें उनके साथ सोहेल खान , चीन अभिनेत्री झू झू और माटिन रे टंगू ने काम किया है।