गर्लफ्रेंड लूलिया संग डिनर डेट पर पहुंचे सलमान खान
सलमान खान बेशक अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर संग बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे, लेकिन पार्टी खत्म होने के बाद वो लूलिया को डिनर डेट पर ले गए।
नई दिल्ली। सलमान खान लाख छुपाए की लूलिया वंतूर के साथ उनकी सिर्फ दोस्ती है,लेकिन मीडिया के कैमरे से इनका ये रिश्ता छुप नहीं पाता। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बेशक वो लूलिया के साथ नजर नहीं आए लेकिन पार्टी के बाद सलमान लूलिया के साथ देर रात डिनर डेट करते नजर आए।
इस अभिनेत्री ने लगाया आरोप, कहा-सोनाक्षी के इशारे पर हुआ मेरा गैंगरेप
'बॉलीवुडलाइफ' की खबर के मुताबिक चर्चा थी कि सलमान लूलिया के साथ इफ्तार पार्टी में पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो अपने परिवार वालों के साथ यहां आए। पार्टी खत्म होने के बाद वो लूलिया के साथ कार्नर हाउस रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां दोनों ने साथ डिनर किया और फिर साथ-साथ घर वापसी भी की।
इस अभिनेत्री ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें सलमान और लूलिया की शादी की जोर-शोर से चर्चा थी, कहा जा रहा था कि इस साल के दिसंबर तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन सलमान ने इस खबर को नकार दिया। वहीं लूलिया ने भी सोशल साइट के जरिए कहा था कि उन्हें शादी की जल्दी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।