Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक गुडविल एंबेस्डर सलमान खान को नहीं पता- दीपा करमाकर कौन है?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 04:42 PM (IST)

    अप्रैल में सलमान ने दीपा को बधाई देते हुए एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उनका नाम ठीक लिखा था।

    मुंबई। कहने को तो सलमान खान ओलंपिक खेलों को गुडविल एंबेस्डर हैं, लेकिन उन्हें रियो ओलंपिक खेलों के लिए गए भारतीय खिलाडियों के नाम भी ठीक से याद नहीं।

    रविवार (7 अगस्त) को मुंबई में सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लांच किया गया, जिसमें सलमान खान भी शामिल हुए। इस इवेंट में सलमान ओलंपिक खेलों में गईं भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर का नाम तक याद नहीं कर सके। ओलंपिक खेलों में वॉल्ट इवेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दीपा पहली भारतीय हैं। सलमान ने कहा- "I thought... it was... was it Deepika? I thought she was going to win gold but she came eighth, no?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या है पर्दे के महानायक अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा डर

    दिलचस्प बात ये है, कि अप्रैल में सलमान ने दीपा को बधाई देते हुए एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उनका नाम ठीक लिखा था। आपको याद होगा, कि सलमान को जब ओलंपिक खेलों का गुडविल एंबेस्डर चुना गया था, तो इसका काफी विरोध हुआ था। कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई थी।