Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के बचाव के उतरे सलमान खान, उठाया ये कदम

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 08:31 AM (IST)

    सलमान खान, एमएनएस अध्‍यक्ष राज ठाकरे से मिले हैं। सलमान ने राज से कहा है कि वह अब इस विवाद को खत्‍म कर दें और 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रईस' को रिलीज होने दें, जिनमें पाकिस्‍तानी कलाकार काम कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर फिल्म मेकर करण जौहर के ऑफिस के बाहर एमएनएस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में करण जौहर के ऑफिस के बाहर से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऐसे में सलमान खान, करण जौहर के बचाव में उतर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान चाहते हैं कि पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हो रहा विवाद अब थम जाए। एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, सलमान खान, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे से मिले हैं। सलमान ने राज से कहा है कि वह अब इस विवाद को खत्म कर दें और 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रईस' को रिलीज होने दें, जिनमें पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं। बड़े बजट की फिल्में होने के कारण इन पर बॉलीवुड का काफी पैसा दांव पर लगा है।

    करीना के कारण अपनी बेटी से नाराज हुईं सैफ की पहली पत्नी!

    मजेदार बात यह है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी काम किया है। इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। वहीं 'रईस' में माहिरा खान को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है। एमएनएस ने करण जौहर को कहा था कि वह अपनी फिल्म से फवाद का किरदार हटा दें, तभी फिल्म को रिलीज होने दिया जाएगा। लेकिन करण के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है।

    बर्थडे स्पेशल: तस्वीरों द्वारा जानिए रणबीर कपूर के बेहतरीन किरदारों के बारे में

    अब देखना यह है कि सलमान खान की अपील का राज ठाकरे पर क्या असर पड़ता है? वैसे लगता तो है कि कोई रास्ता निकल आएगा।

    ये बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत से करना चाहती है शादी, क्योंकि...!