कटरीना की बर्थडे पार्टी में जाने को सलमान बेक़रार, याद नहीं क्या वो 16 जुलाई की रात
समारोह के दौरान सलमान ने कटरीना के साथ काफी मज़ाक मस्ती की। हाल ही में दोनों फिल्म टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग से लौटे हैं।
मुंबई। साल - 2008 . दिन- 16 जुलाई की रात। जगह- बांद्रा का फेमस फ़ूड ज्वॉइंट। मौका - कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी। परिणाम - .... अब किसी को बताने की जरुरत नहीं क्योंकि जिस बात के लिए वो पार्टी आज भी याद रखी जाती है , वो बात कब का सलमान और शाहरुख़ खान ने भुला दी है।
जी हां , हम बात कर रहे हैं। कटरीना की बर्थडे पार्टी में हुए शाहरुख़ और सलमान के बीच के झगड़े की। दोनों अब दोस्त हैं लेकिन फिर भी एक बार फिर उस रात की याद आ गई है क्योंकि सलमान खान ने कटरीना कैफ से उनके बर्थ डे का इन्विटेशन मांग लिया है। दरअसल मुंबई में आइफा अवॉर्ड से जुड़े एक इवेंट में गुरूवार को सलमान और कटरीना आये थे।
आइफा इस बार न्यूयार्क में 13 से 15 जुलाई तक होगा यानि कटरीना के जन्मदिन के एक दिन पहले तक और उसे 16 को दिखाया जाएगा। इंवेट के दौरान सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि सारा देश तब तो कटरीना का जन्मदिन मनाएगा क्योंकि उस दिन को कटरीना डे कहा जाएगा। जब कटरीना ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि बर्थडे के मौके पर वो अपने फेवरेट प्लेस न्यूयार्क में रहेंगी। इसी दौरान सलमान खान ने कहा कि आयोजकों ने ऐसा प्लान ही बनाया है। 14 और 15 जुलाई का समारोह 16 को दिखाया जायेगा। यानि 11, 12 और 13 का तो कोई मतलब ही नहीं। इसके बाद जब कटरीना ने कहा कि सभी लोग मेरा बर्थडे मनाएंगे यही प्लान है , तो सलमान ने उन्हें टोकते हुए कहा कि - " मुझे भी बुलाओ " .
यह भी पढ़ें: चीन में बाहुबली की यलगार का आ गया मुहूर्त, अब खेला ये international दांव
समारोह के दौरान सलमान ने कटरीना के साथ काफी मज़ाक मस्ती की। हाल ही में दोनों फिल्म टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग से लौटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।