जब सलमान ख़ान के दरवाज़े पर दस्तक दी मौनी रॉय ने, देखिये 'बिग बॉस 11' का नया प्रोमो
प्रोमो में आप सलमान को मैच देखते हुए देखेंगे और फिर धीरे-धीरे उनके पड़ोसी उनके घर आ जाते हैं मगर सलमान को ख़ुशी तब होती है जब उनके घर पर दस्तक देतीं हैं मौनी रॉय!
मुंबई। टीवी जगत का सबसे मशहूर रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' का ग्यारहवां सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है और इस शो के मेकर्स धीरे-धीरे इस शो के प्रोमोज़ को रिलीज़ कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस शो के होस्ट सलमान ख़ान ने इसका प्रोमो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था और अब इसके नए प्रोमो को टीवी से बॉलीवुड की तरफ रुख़ करने वाली मौनी रॉय ने रिलीज़ किया है।
जी हां, मौनी ने यह प्रोमो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। प्रोमो में आप सलमान को मैच देखते हुए देखेंगे और फिर धीरे-धीरे उनके पड़ोसी उनके घर आ जाते हैं मगर सलमान को ख़ुशी तब होती है जब उनके घर पर दस्तक देतीं हैं मौनी रॉय!
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के 'वज़नदार' एक्टर्स, किरदार के लिए कभी होते हैं हल्के तो कभी भारी
हालांकि, शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में अब तक कोई पक्की ख़बर नहीं आई है, मगर प्रोमोज़ को देखकर लग रहा है कि थीम कुछ 'पड़ोसियों' से जुड़ा हुआ है। पिछले प्रोमो में भी सलमान अपनी पड़ोसन से बातें करते नज़र आए थे। 'बिग बॉस' अगले महीने अक्टूबर में ऑन एयर होगा। फ़िल्मों की बात की जाए तो सलमान फ़िलहाल 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, मौनी भी अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म 'गोल्ड' की तैयारियां कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।