Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger Zinda Hai: सलमान-कटरीना के इस Swag को देखकर आप कहेंगे माशाअल्लाह!

    पिछली बार ‘एक था टाइगर’ के गीत माशाअल्लाह में साथ थिरकते नज़र आये थे। इस बार फिर से दोनों ‘टाइगर ज़िंदा है में 'स्वैग स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' में नज़र आयेंगे।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 16 Nov 2017 07:21 AM (IST)
    Tiger Zinda Hai: सलमान-कटरीना के इस Swag को देखकर आप कहेंगे माशाअल्लाह!

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ टाइगर ज़िंदा है के ज़रिए पूरे 5 साल बाद पर्दे पर रीयूनाइट हो रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अब नयी ख़बर है कि फिल्म में सलमान कटरीना एक साथ फिर से डांसिंग फ्लोर पर नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, टाइगर है ज़िंदा में सलमान और कटरीना के फैंस के लिए यह खुशख़बरी है। पिछली बार ‘एक था टाइगर’ के गीत माशाअल्लाह में साथ थिरकते नज़र आये थे। इस बार फिर से दोनों ‘टाइगर ज़िंदा है में 'स्वैग स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' में नज़र आयेंगे। इस फिल्म का ये गाना जल्द ही रिलीज़ होने वाला है और इसमें कोई शक नहीं कि उनके इस गाने को लेकर काफी मेहनत भी हुई होगी।

    गाने में एक बार फिर से दोनों की केमिस्ट्री नज़र आएगी, जिसका अंदाज़ा इस तस्वीर से हो सकता है, जिसे अली अब्बास ज़फ़र ने पोस्ट किया है। इस बारे में अली अब्बास ज़फ़र कहते हैं कि 'एक था टाइगर' का गाना सभी ने खूब पसंद किया था। सो, इस बार उनके लिए ये बड़ा चैलेंज था कि वह उसकी नक़ल भी न करें और एक नया फ्रेश गाना फिल्माएं। यही वजह है कि दोनों के लुक्स के साथ लोकेशन का भी सही तरीके से चुनाव किया गया है।

    अली का कहना है कि दोनों ने ही साथ में अपना बेस्ट दिया है। इस गाने के लिए अली ने 100 डांसर्स को बुलवाया था, जिनमें ट्रेंड बेलेरियंस, हिप हॉप और अफ्रो डांस हॉल डांसर्स शामिल हैं। इस गाने के लिए ट्रेंड डांसर्स की टीम को ग्रीक, फ़्रांस, टोबागो समेत कई देशों से बुलवाया गया था। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।