सलमान खान परिवार ने हुमा कुरैशी को किया 'बैन', खास वजह से बनाई दूरी!
हुमा बाबा सिद्दीकी की ईद पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां खान परिवार से काफी लोग थे, लेकिन इसके बाद अर्पिता की बर्थडे पार्टी या किसी और फंक्शन का उन्हें ...और पढ़ें

मुंबई। हुमा कुरैशी कुछ दिन पहले तक तो सलमान खान के परिवार की बेहद करीब थीं। खान परिवार के लगभग हर इवेंट में हुमा नजर आती थीं, लेकिन अचानक परिवार से दूर हो गई हैं।
हुमा की दोस्ती सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा से भी थी, लेकिन अर्पिता के मां बनने के बाद वो फैमिली की किसी तस्वीर में उनके साथ नहीं दिखीं। इसके पीछे अब एक बड़ी वजह ये है, कि हुमा को खान परिवार से न्योते आने बंद हो चुके हैं, क्योंकि उन्हें अब ये बिल्कुल पसंद नहीं कि उन्हें और सोहेल को लेकर मीडिया कोई भी बात करे। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है, कि वो अब हुमा से दूरी बना लेंगी। यही नहीं अब सलमान की बहन भी हुमा से खास दोस्ती रखने में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पहले इस टीवी शो में नजर आ चुके हैं वरूण धवन, वीडियो
हुमा हालांकि पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की ईद पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां खान परिवार से काफी लोग थे, लेकिन इसके बाद अर्पिता की बर्थडे पार्टी या किसी और फंक्शन का उन्हें न्योता नहीं मिला। इससे स्पष्ट है, कि सोहेल की पत्नी सीमा खान ने सोहेल को हिदायत दी है, कि वो हुमा से दूर ही रहें। अब देखना ये है, कि इस पर हुमा अपनी क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।