सलमान और अक्षय को एक साथ नचाएंगे हनी सिंह
2004 में डेविड धवन की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान और अक्षय कुमार एक साथ नजर आए थे। फिर इन दोनों सुपर स्टार्स को 2011 में फराह खान की फिल्म 'तीस मार खां' के एक गाने के लिए साथ लिया गया था। अब खबर है कि अक्षय द्वारा सह-निर्मित आगामी फिल्म 'फग्ली' में दोनों रैपर हनी सिंह के गाने पर नाचते नजर आएंगे।
मुंबई। 2004 में डेविड धवन की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान और अक्षय कुमार एक साथ नजर आए थे। फिर इन दोनों सुपर स्टार्स को 2011 में फराह खान की फिल्म 'तीस मार खां' के एक गाने के लिए साथ लिया गया था। अब खबर है कि अक्षय द्वारा सह-निर्मित आगामी फिल्म 'फग्ली' में दोनों रैपर हनी सिंह के गाने पर नाचते नजर आएंगे।
सलमान ने दीपिका पादुकोण को क्यों दिखाया ठेंगा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
अक्षय कुमार और सलमान खान इस वीडियो में चार न्यूकमर्स के साथ डांस करेंगे। ऐसा नहीं है कि यह दोनों स्टार्स एक-दूसरे के करीबी हो गए है बल्कि यह संभव हुआ है सलमान खान की अक्षय के सह-निर्माता अश्रि्वनी यार्डी से अच्छी दोस्ती के कारण। इस दोस्त के लिए ही उन्होंने गाने में दिखने की हामी भर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।