Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान द्वारा सोनाक्षी को रूलाने की खबर का हुआ पर्दाफाश

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 07:28 AM (IST)

    अर्पिता की शादी में सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को नहीं रूलाया। समारोह में मौजूद एक चश्मदीद के अनुसार अरबाज़ खान सोनाक्षी के भाई यानी जूनियर शॉटगन से बातें कर रहे थे। दोनों अरबाज़ की आने वाली फिल्म 'डॉली की डोली के विषय में बातें कर रहे थे।

    मुंबई। अर्पिता की शादी में सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को नहीं रूलाया। समारोह में मौजूद एक चश्मदीद के अनुसार अरबाज़ खान सोनाक्षी के भाई यानी जूनियर शॉटगन से बातें कर रहे थे। दोनों अरबाज़ की आने वाली फिल्म 'डॉली की डोली के विषय में बातें कर रहे थे। अरबाज़ को यह कहते सुना गया कि फिल्म अच्छी है जिसके लिए उन्हें सोनाक्षी ने शुभकामनाएँ भी दी। इस मौके पर सोनाक्षी को रोते हुए नहीं देखा गया। इस रिपोर्ट के विषय में खुद सोनाक्षी ने ट्वीट किया है कि, 'सर्वोत्तम फिक्शन का अवार्ड मुम्बई मिरर के विक्की लालवानी को जाता है। उनके आज लिखे गए कचड़े को आपको पढऩा चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मुम्बई मिरर में छपी एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि अर्पिता की शादी के मौके पर सलामान खान और सोनाक्षी सिन्हा की आपस में लड़ाई हो गई जिससे सोनाक्षी रूआंसी हो गई। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि सोनाक्षी को पहले इस फिल्म में डॉली का किरदार निभाने के लिए कहा गया था जो बाद में सोनम कपूर को दे दिया गया।