दर्द से परेशान सल्लू, नहीं कर पा रहे हैं एक्शन स्टंट
स्टार्स शूटिंग में इतना व्यस्त रहते हैं कि अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इसकी वजह से उन्हें अधिकतर कमर या पीठ दर्द की शिकायत हो जाती है। सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। दो साल पहले सर्जरी करा चुके सलमान खान एक बार फिर से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। इसी दर्द की वजह से वे अपनी अगली फिल्म 'जय हो' की शूटिंग
मुंबई। स्टार्स शूटिंग में इतना व्यस्त रहते हैं कि अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इसकी वजह से उन्हें अधिकतर कमर या पीठ दर्द की शिकायत हो जाती है। सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। दो साल पहले सर्जरी करा चुके सलमान खान एक बार फिर से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। इसी दर्द की वजह से वे अपनी अगली फिल्म 'जय हो' की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं।
पढ़ें : इसलिए अभिनव कश्यप ने नहीं बनाई दबंग 2
फिल्म की टीम ने बताया कि सलमान के पीठ और कमर में फिर से दर्द रहने लगा है, जिसकी वजह से वे फिल्म में एक्शन स्टंट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग किसी भी तरह से प्रभावित न हो। फिल्म की शूटिंग दक्षिण मुंबई की एक मिल में हो रही है।
गौरतलब है कि सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें विशेष ध्यान रखने को कहा था। लेकिन डॉक्टरों ने आगाह कर दिया था कि उन्हें ऐसा दर्द फिर से हो सकता है। फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान भी उन्हें ऐसा ही दर्द हुआ था। उस वक्त वे भाई सोहेल खान के साथ एक्सरसाइज भी किया करते थे। जिससे उन्हें काफी आराम भी मिला था। डॉक्टरों ने उन्हें धूम्रपान छोड़ने की सलाह दी थी। हालांकि सलमान अपनी स्पेशल केयर करने के लिए ही जाने जाते हैं। लेकिन एक बार फिर वही दर्द उन्हें परेशान कर रहा है।
फिल्म की पूरी टीम सलमान के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं। क्योंकि इस फिल्म में सल्लू बाबा को काफी सारे एक्शन सींस करने हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।