Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहती हैं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2015 02:31 PM (IST)

    यूं तो दुनिया में सलमा हाएक के करोड़ों प्रशंसक है जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। मगर इन दिनों एक्ट्रेस को अजीब तरह के दबाव से गुजरना पड़ रहा है। और तो और इस दबाव का कारण कोई और नहीं बल्कि उन्हीं की बेटी है जो सिर्फ

    लॉस एंजिल्स। यूं तो दुनिया में सलमा हाएक के करोड़ों प्रशंसक है जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। मगर इन दिनों एक्ट्रेस को अजीब तरह के दबाव से गुजरना पड़ रहा है। और तो और इस दबाव का कारण कोई और नहीं बल्कि उन्हीं की बेटी है जो सिर्फ सात साल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित पर सालों से मरते हैं ये एक्टर!

    मसला सोशल साइट्स से जुड़ा हुआ है। 48 वर्षीय हाएक नहीं चाहती हैं कि उनकी बेटी अभी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू कर दे। एक्ट्रेस का सोचना है कि अगर अभी से उनकी बेटी सोशल साइट्स पर आ गई तो वो समय से कहीं पहले बड़ी हो जाएगी जो कि वो नहीं चाहती हैं।

    हाएक कहती हैं, 'यह पूरी दुनिया ही अलग है। मैं कोशिश कर रही हूं कि जितना मैं अपनी बेटी को इससे दूर रख सकती हूं रखूं। मगर इसमें भी एक दबाव तो है। कारण कि दूसरी लड़कियां सेल फोन अपने पास रख रही हैं तो ऐसे में उसके मन में भी यह बात आना लाजमी है। कई बार वो कहती है कि स्कूल में बाकी बच्चों के पास ये है तो मेरे पास क्यों नहीं। बच्चों में ऐसे समय यह भावना आ जाती है कि वो उस गैंग का हिस्सा ही नहीं है अगर उनके पास भी समान एप नहीं मौजूद है तो।'

    एक मैगजीन के अनुसार इस मामले पर हाएक कहती हैं, 'मैं चाहती हूं कि हर बात की एक डेडलाइन बना दी जाए। कब मुझे फोन मिलेगा। कब मुझे तैयार होना है। कब मुझे क्या कहना है ऐसे? मैं फिलहाल अपनी बेटी को बस यह समझाने की कोशिश में रहती हूं कि अभी उसे केवल इस बात का मजा लेना चाहिए जो वो कर सकती है।'

    बिग बॉस में आईं मॉडल के साथ दिल्ली में दुष्कर्म

    comedy show banner