Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय की फिल्म का हुआ विरोध, डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ का इनाम

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 10:32 AM (IST)

    संतों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के एक सीन पर कड़ा विरोध जताया है। इतना ही नहीं महापंचायत में फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम रखा गया है।

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' पर मुश्किलों के बादल छा गए हैं। मथुरा के संतों ने फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं सोमवार को हुई एक महापंचायत में फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम की घोषणा तक कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की कार में चलती हैं प्रियंका, जानें बाकी एक्ट्रेस के पास है कौन-सी लक्जरी कार

    Exclusive :अपनी इस गन्दी आदत से परेशान हैं अर्जुन रामपाल

    बरसाना गांव में हुई इस महापंचायत में संतों ने डायरेक्टर पर फिल्म में शादी के इस सीन से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऐसा दिखाकर सालों से चली आ रही गांव को परंपरा को तोड़ा गया है, जिसके मुताबिक इन दो गांव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं कर सकते। क्योंकि लंबे समय से दोनों गांवों के बीच शादी ना करने का रिवाज है। दरअसल इनमें से एक गांव भगवान कृष्ण और दूसरा राधा का है।

    जन्मदिन: माधुरी से करीना तक को नचाया अपने इशारे पर 'सरोज खान'

    रजनीकांत के क्लोन को भी पता है अब नहीं चलते 500 - 1000 के नोट

    महापंचायत में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए, जिसमें 6 गांव के प्रधान, संत और स्थानीय लोग भी शामिल थे। इस महापंचायत से तीन दिन पहले ही बरसाना पंचायत के 20 प्रधानों ने शादी के इस दृश्य के खिलाफ याचिका दायर की थी। विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्देशक ने प्रेसवार्ता कर साफ कर दिया है कि फिल्म में बरसाना और नंदगांव के वैवाहिक संबंधो का सीन नहीं दिखाया जाएगा।

    तस्वीरें: एक्टर्स से शादी कर इन्हें मिली नई पहचान